RBI: आरबीआई ने 5 बैंकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनपर जुर्माना लगाया है। बता दें कि रिस्क मैनेजिंग और फाइनेंशियल सिर्विसेज की ओउटसोर्सिंग में गाइलाइंस और शाखा प्राधिकरण पर मास्टर सर्कुलर पर जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के बाद आरबीआई द्वारा जुर्माना लगाया गया है। मालूम हो कि नियमों का पालन नहीं करने के कारण आरबीआई ने इससे पहले भी कई बैंकों पर भारी भरखम जुर्माना लगाया है।
RBI ने इन 5 बैंकों पर लगाया जुर्माना
आरबीआई ने जिन 5 बैंकों पर जुर्माना लगाया है। वह सीएसबी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मुथूट हाउसिंग फाइनेंस, निडो होम फाइनेंस और अशोक विनियोगा है। बताते चले कि आरबीआई ने सीएसबी बैंक पर 1.86 करोड़ का जुर्माना लगाया है। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 1.6 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया गया है। मुथूट हाउसिंग फाइनेंस पर आरबीआई द्वारा 5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं निडो होम फाइनेंस और अशोक विनियोगा पर 5 लाख और 3.1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
इन कारणों से लगाया जुर्माना
रिस्क मैनेजिंग और फाइनेंशियल सिर्विसेज की ओउटसोर्सिंग में गाइलाइंस और शाखा प्राधिकरण पर मास्टर सर्कुलर पर जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के बाद आरबीआई ने सीएसबी बैंक पर जुर्माना लगाया था। वहीं यूनियन बैंक पर केवाईसी पर कुछ मानदंडो का पालन नहीं करने के कारण और सेंट्रल रिपॉजिटरी बनाने के नियमों की अनदेखी करने के कारण जुर्माना लगाया है। इसके अलावा मुथूट हाउसिंग फाइनेंस, निडो होम फाइनेंस और अशोक विनियोगा पर भी आरबीआई के मानदंडों का पालन नहीं करने के कारण जुर्माना लगाया है।
क्या ग्राहकों को करनी चाहिए चिंता
आरबीआई द्वारा बैंकों पर जुर्माना लगाने के बाद अब ग्राहकों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे है कि क्या जुर्माना का असर उनपर भी पड़ेगा। हालांकि आरबीआई द्वारा साफ कर दिया गया है कि इसका उद्देश्य संस्थाओं में किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर फैसला सुनाना नहीं है। जिसका साफ मतलब यह है कि ग्राहकों पर इसका असर नहीं पड़ेगा।