Reliance AGM 2023: देश की बड़ी कंपनियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज हर साल अपनी सालाना आम बैठक (एजीएम) करती है। ऐसे में इस बार रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम (Reliance AGM 2023) 28 अगस्त को होने जा रही है। इस 46वीं बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी कई बड़े ऐलान कर सकते हैं। साथ ही इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक का खास इंतजार किया जा रहा है। जानिए क्यों खास है ये बैठक।
काफी खास हो सकती है ये एजीएम
दावा किया जा रहा है कि जियो की 5जी सर्विस को लेकर इस बैठक में कुछ बड़ा ऐलान हो सकता है। जियो धीरे-धीरे अपनी 5जी सेवा का विस्तार कर रहा है। कहा जा रहा है कि साल 2024 के अंत तक देशभर में जियो की 5जी सेवा को लागू कर दिया जाएगा। खबरों में दावा किया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस बैठक में 3 बड़े ऐलान कर सकते हैं।
5G प्लान्स को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान
खबरों में कहा जा रहा है कि मुकेश अंबानी जियो के 5G प्लान्स को अधिक अफोर्डेबल बना सकते हैं। इस बैठक में जियो यूजर्स के लिए सस्ती दरों पर 5जी डेटा देने की घोषणा हो सकती है। जियो फिलहाल 4जी प्लान्स की कीमत में ही 5जी प्लान्स डेटा ऑफर कर रही है। ऐसे में अब 5जी प्लान्स को लेकर अलग से डेटा ऑफर्स को पेश किया जा सकता है।
जियो का सस्ता 5जी फोन
बीते कई दिनों से चर्चा है कि जियो अपना सस्ता 5जी फोन लॉन्च करने वाला है। ऐसे में इस बैठक में सस्ते 5जी फोन को दिखाया जा सकता है। लोगों को सस्ते 5जी फोन का बेसब्री से इंतजार है।
एयरटेल एयरफाइबर को मिलेगी चुनौती
इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एयरटेल के एयरफाइबर को चुनौती देने के लिए जियो एयरफाइबर को पेश किया जा सकता है। जियो एयरफाइबर की कुछ खास जानकारियां सामने आ सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।