Home बिज़नेस SBI FD Interest Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने...

SBI FD Interest Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को दी खुशखबरी, एफडी के ब्याज दर में किया इजाफा

SBI FD Interest Rates: देश के सबसे बड़े सरकार बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है।

0
SBI FD Interest Rates

SBI FD Interest Rates: देश के सबसे बड़े सरकार बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है। वहीं नई दरें आज से ही लागू हो जाएंगी। गौरतलब है कि आजकल फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का एक अच्छा विकल्प माना जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग एफडी की ओर अपना रूझान दिखा रहे है। चलिए आपको बताते है कि एसबीआई ने किस टेन्योर के लिए कितना इजाफा किया है।

नई ब्याज दरें आज से होंगी लागू

बता दें कि अगर कोई ग्राहक 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की अल्पावधि जमा के लिए ब्याज दर 3.50% है। 46 दिनों से 179 दिनों के बीच जमा के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 5.50% कर दी गई है। वहीं 180 दिन से 210 दिन के लिए ब्याज दर 6.00% हो गई है। 1 वर्ष से दो वर्ष से कम की अवधि के लिए, ब्याज दर 6.80% से अधिक है। 2 वर्ष से तीन वर्ष से कम अवधि की जमाओं के लिए यह दर अपने चरम पर पहुंच गई है, जो 7.00% है।

यह है एसबीई की नई ब्याज दरें

Credit: SBI Official Website

2 करोड़ या उससे अधिक की एफडी पर

एसबीआई उन लोगों को नहीं भूला है जो बड़ी रकम का लेन-देन करते हैं। यदि आप 7 से 45 दिनों की छोटी अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये या अधिक पार्क करते हैं, तो आपको 5% मिलेगा, जो पहले 4.75% था। वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलता है, उनकी दर बढ़ाकर 5.75% कर दी जाती है।

वरिष्ठ नागिरकों को कितना मिलेगा ब्याज

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई में उनकी एफडी पर अतिरिक्त 50 आधार अंक (बीपीएस) मिलते हैं। अगर वरिष्ठ नागरिक 7 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी करते है तो उन्हें 4 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। वहीं 46 से 179 दिनों की एफडी पर 6 प्रतिशत का ब्याज दर मिल रहा है। बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दिया है। 180 दिन से 210 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई है।

Exit mobile version