Home बिज़नेस SBI दे रहा महाबचत का मौका! जानें कैसे मिलेगी Zepto फ्री डिलीवरी...

SBI दे रहा महाबचत का मौका! जानें कैसे मिलेगी Zepto फ्री डिलीवरी के साथ राशन, फल व सब्जियों पर छूट? यहां चेक करें डील

SBI: भारतीय स्टेट बैंक डिबेट कार्ड धारकों के लिए महाबचत करने का मौका लाया है जिसके तहत यूजर्स फल व राशन जैसे जरुरी वस्तुओं की खरीदारी कर अपनी बचत कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक द्वारा जारी किए गए कोड का इस्तेमाल कर Zepto का फ्री पास भी 2 महीनों के लिए पा सकते हैं।

0
SBI
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

SBI: भारत के सबसे बड़े बैंकिंग उपक्रमों में से एक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को महाबचत करने का मौका दे रहा है। इसके तहत ग्राहक ऑनलाइन किराने की खरीदारी में आसानी से अद्भुत बचत का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि एसबीआई डेबिट कार्ड ग्राहकों को 1 जून, 2024 और 25 जुलाई, 2024 के बीच सभी ऑर्डरों पर बंपर छूट और 2 महीने की ज़ेप्टो (Zepto) पास सदस्यता मिलेगी।

ध्यान देने योग्य बात ये है कि जेप्टो पास सदस्यता हासिल करने के लिए बैंक द्वारा दिए गए प्रोमो कोड SBIDCZEPTO को दर्ज करना होगा। इस सुविधा के मिलने के साथ ही ग्राहक राशन के साथ फल-फूल व सब्जियों की ऑनलाइन खरीदारी कर अपनी 20% तक की महाबचत कर सकता है।

क्या है डील?

भारतीय स्टेट बैंक के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किए गए पोस्ट के अनुसार SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए खास ऑफर आया है। इसके तहत डेबिट कार्ड होल्डर बैंक द्वारा जारी किए गए कोड SBIDCZEPTO को दर्ज कर Zepto पास का फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। इसके अलावा 99 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी सेवा व सभी ऑर्डर पर 20 फीसदी से ज्यादा की छूट भी उपलब्द होगी।

ध्यान देने योग्य बात ये है कि SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए जारी किया गया ये ऑफर सीमित समय (1 जून 2024 से 25 जुलाई 2024) के लिए ही है।

क्या होगा पेमेंट करने का प्रोसेस?

SBI द्वारा दिए जा रहे इस ऑफर का लाभ केवल एसबीआई डेबिट कार्ड धारक ही उठा सकते हैं। इसके तहत ऑफर का लाभ उठाने, निःशुल्क Zepto पास सदस्यता और विशेष बचत प्राप्त करने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप प्रत्येक लेनदेन के लिए अपने एसबीआई डेबिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं।

Zepto इस्तेमाल करने के लाभ

खाद्य सामग्री संबंधित सभी वस्तुओं की डिलीवरी के लिए जेप्टो एक त्वरित व भरोसेमंद माध्यम है। इस ऑनलाइन एप प्लेटफॉर्म की मदद से किराने का सामान, फल, सब्जियां, गैजेट और व्यक्तिगत देखभाल के उत्पाद जैसे विभिन्न प्रकार के सामान मिनटों में आप तक पहुंच जाते हैं। जेप्टो आपके सामान की डिलीवरी कर खरीदारी प्रक्रिया को और आसान बनाता है और इसे सहजता प्रदान करता है। ऐसे में SBI डेबिट कार्ड यूजर्स को इस सुविधा का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।

Exit mobile version