Thursday, December 12, 2024
Homeबिज़नेसस्थिर महंगाई दर से लेकर साइबर सिक्योरिटी तक, Shaktikanta Das ने नए...

स्थिर महंगाई दर से लेकर साइबर सिक्योरिटी तक, Shaktikanta Das ने नए RBI गवर्नर Sanjay Malhotra को दी ये नसीहतें; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Bibek Debroy के निधन पर पसरा मातम! RBI गवर्नर Shaktikanta Das, Nirmala Sitharaman समेत इन अर्थशास्त्रियों ने दी प्रतिक्रिया

Bibek Debroy: भारतीय अर्थशास्त्र और देश की आर्थिक नीति को रूप देने में अहम योगदान देने वाले बिबेक देबरॉय का निधन हो गया है। बिबेक देबरॉय (Bibek Debroy) के निधन के बाद देश में सन्नाटा पसरा है।

RBI ने बढाई UPI Lite की लेनदेन लिमीट, बिना इंटरनेट भी हो सकेगा पेमेंट

RBI on UPI Lite: RBI ने आज करोड़ों UPI (Unified Payments Interface) यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। आईबीआई ने एक नए बदलाव के तहत अब यूपीआई लाइट यूजर्स द्वारा किए जाने वाले पेमेंट लिमीट को बढ़ा दिया है।

Shaktikanta Das: आरबीआई गवर्नर Shaktikanta Das अपने पद से आज रिटायर हो रहे है। बता दें अपने पद से रिटायर होने से पहले आरबीआई गवर्नर ने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आई मुद्दों पर अपनी बात रखी। इसके अलावा उन्होंने बीते 6 सालों में किए गए अपने कार्यों पर भी प्रकाश डाला, वहीं उन्होंने आरबीआई के नए संजय मल्होत्रा जो 11 दिसंबर को अपना पदभार सभालेंगे, दास ने संतुलन महंगाई दर, साइबर सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा को नसीहत दी। इसके अलावा उन्होंने नए गवर्नर की तारीफ करते हुए कहा कि “संजय मल्होत्रा ​​के पास व्यापक अनुभव है, मुझे यकीन है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे”।

इन 6 मुद्दों पर Shaktikanta Das ने Sanjay Malhotra को दी नसीहत

कार्यकाल के आखिरी दिन शक्तिकांत दास ने एक प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया, जहां उन्होंने पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद दिया। दास ने नए गवर्नर Sanjay Malhotra ​​को छह कार्यों पर ध्यान देने को कहा जिसमे “संतुलन महंगाई दर बहाल करना, बदलती दुनिया में सतर्क रहना, साइबर सुरक्षा और साइबर चुनौतियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत, नई प्रौद्योगिकी के लाभों का दोहन करना, भविष्य में पायनियर सीबीडीसी में काफी संभवानाएं और वित्तीय समावेशन शामिल है”।

बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों पर क्या बोले Shaktikanta Das

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शक्तिकांत दान ने कहा कि “मैंने बैंकिंग क्षेत्र की चुनौतियों का जिक्र किया था। मैंने उस समय की चुनौतियों का भी उल्लेख किया (जब मैं 2018 में शामिल हुआ था) मैंने तरलता के मुद्दे के बारे में भी बात की, जिसे संबोधित करने की आवश्यकता है और अंत में,

मैंने कहा कि लचीली मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण की रूपरेखा को लक्षित करना बहुत महत्वपूर्ण है और वहां विकास पथ के प्रति सचेत रहते हुए मुद्रास्फीति को हमेशा बनाए रखने की आवश्यकता है”।

आरबीआई गवर्नर ने पीएम मोदी, वित्त मंत्री किया धन्यवाद

गवर्नर पद से रिटायर होने से पहले शक्तिकांत दान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि

“माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के निरंतर समर्थन को हार्दिक धन्यवाद, उनके समर्थन के कारण ही पिछले छह वर्षों के दौरान हमें कई चुनौतियों से निपटने में मदद मिली। मुझे आरबीआई गवर्नर के रूप में देश की सेवा करने

का अवसर देने और उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अत्यंत आभारी हूं”।

Latest stories