Home बिज़नेस Shiv Nadar: अडानी-अंबानी नहीं बल्कि ये उद्योगपति है देश का सबसे बड़ा...

Shiv Nadar: अडानी-अंबानी नहीं बल्कि ये उद्योगपति है देश का सबसे बड़ा दानवीर, हर दिन इतने करोड़ रुपये करते हैं दान; जानें डिटेल

Shiv Nadar: शिव नदार वर्ष 2022-23 में 2042 करोड़ रुपये दान देने के साथ ही देश के सबसे बड़े दानवीर बन गए हैं। उन्होंने अडानी और अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है।

0
Shiv Nadar
Shiv Nadar

Shiv Nadar: भारत की ओर से उद्योगपति और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नादर देश के सबसे बड़े दानवीर बन गए हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक एडलगीव हुरून इंडिया परोपकार सूची 2023 के तहत उन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 में 2042 करोड़ रुपये दान दिए हैं। बता दें कि अगर दान के इस रकम को प्रति दिन के हिसाब से देखा जाए तो शिव नादर ने प्रति दिन 5.6 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। उनके अलावा विप्रो के अजीम प्रेमजी ने दान देने के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है और वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 1774 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। वहीं तीसरे और पांचवे स्थान पर क्रमशः मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नंबर रहा है।

अडानी-अंबानी को पीछे छोड़ा

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नादर ने 2042 करोड़ रुपये दान में देने के साथ ही अडानी और अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। खबरों की माने तो नादर द्वारा दान की गई रकम पहले वित्त वर्ष के मुकाबले 76 फीसदी ज्यादा है। वहीं इसके अलावा विप्रो के अजीज प्रेमजी ने भी 1774 करोड़ रुपये के दान के साथ सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। अजीज प्रेमजी की दान की गई रकम पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 267 फीसदी ज्यादा है।

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की बात करें तो इन्हें सूची में क्रमशः तीसरा और पांचवा स्थान मिला है। उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से 376 करोड़ रुपये दान दिए हैं। वहीं अडानी की ओर से 285 करोड़ रुपये का योगदान दिया गया है।

टॉप टेन दावनीरों की सूची

एडलगीव हुरून इंडिया परोपकार सूची 2023 के तहत देश के टॉप टेन दानवीरों की सूची इस प्रकार है। इसमें एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नादर 2042 करोड़ रुपये के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं 1774 करोड़ रुपये के दान के साथ अजीज प्रेमजी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। 376 करोड़ रुपये के साथ मुकेश अंबानी तीसरे, 287 करोड़ रुपये के साथ कुमार मंगलम बिड़ला चौथे, 285 करोड़ रुपये के साथ गौतम अडानी पांचवे, 264 करोड़ रुपये के साथ बजाज छठे, 241 करोड़ रुपये के साथ अनिल अग्रवाल सातवें, 189 करोड़ रुपये के साथ नंनद नीलेकणि आठवे, 179 करोड़ रुपये के साथ अदार पूनावाला और 170 करोड़ रुपये के योगदान के साथ रोहिणी नीलेकणि दसवें स्थान पर काबिज हैं।

एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2023 के रिपोर्ट के तहत देश के टॉप 10 दानवीरों ने 5806 करोड़ रुपये दान में दिए। हालाकि पिछले वर्ष यानी फाइनेंशियल ईयर 2022 में यह रकम 3034 करोड़ रुपये थी जो कि इस बार बढ़ गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version