Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंSilicon Valley Bank Crisis: अमेरिका में बैंकिंग संकट! सिलिकॉन वैली बैंक को...

Silicon Valley Bank Crisis: अमेरिका में बैंकिंग संकट! सिलिकॉन वैली बैंक को किया गया बंद, भारतीय निवेशकों की अटकी सांसें

Date:

Related stories

क्या दुनिया से Dollar के दबदबे को खत्म कर सकते हैं BRICS देश? जानें US के लिए क्यों है चिंता का विषय?

US Dollar vs BRICS Currency: रूस (Russia) के कजान शहर में आयोजित 16वें BRICS Summit का समापन आज यानी 24 अक्टूबर को होना है। कजान (Kazan) में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ने दुनिया का समक्ष चर्चा का एक नया विषय दे दिया है।

BRICS vs NATO: PM Modi, Xi Jinping समेत 36 राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी कर रहे Putin, क्या America के लिए चिंता का विषय?

BRICS vs NATO: रूस के 8वें सबसे अधिक आबादी वाले शहर कजान (Kazan) में आज दुनिया के तमाम ताकतर राष्ट्राध्यक्षों का जमावड़ा लगा है। वोल्गा और काजानका नदी के संगम पर स्थित कजान की सुरक्षा व्यवस्था भी चका-चौंध है।

Silicon Valley Bank Crisis: दुनिया में एक नए वित्तीय संकट ने दस्तक दी है। दरअसल, अमेरिका में बैंकिंग संकट खड़ा हो गया है। सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) (सीवीबी) को बंद करने के आदेश के बाद अमेरिका के साथ ही दुनियाभर में हलचल शुरू हो गई।

अमेरिकी नियामक ने दिया आदेश

अमेरिकी रेगुलेटर्स ने तुरंत प्रभाव से सीवीबी को बंद कर दिया है। इसके साथ ही अमेरिका नियामक ने फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) को बैंक का रिसीवर नियुक्त किया है। साथ ही इसी को कस्टमर्स के पैसों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी दी गई है। इस मसले को ध्यान में रखते हुए FDIC ने एक खास दल का गठन भी किया है। कैलिफोर्निया में जारी वित्तीय संकट के बीच सिलिकॉन वैली बैंक पर संकट आया है।

ये भी पढ़ें: Housing Loan: अब घर खरीदना हुआ और भी आसान, इन 5 बैंकों में होम लोन पर महिलाओं को मिल रही भारी छूट

अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक

गौरतलब है कि सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये बैंक टेक स्टार्टअप कंपनियों को लोन देने के लिए मशहूर है। वहीं, 2008 की महामंदी के बाद कोई इतना बड़ा बैंक बंद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बैंक के पास 209 अरब डॉलर की संपत्ति है औऱ 175.4 बिलियन डॉलर की धनराशि है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी नियामक इस बैंक की संपत्ति को बेचेगा।

अलमेना स्टेट बैंक भी हुआ था बंद

उधर, अमेरिका फेडरल रिजर्व ने बीते डेढ़ साल में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। यही वजह है कि इस बैंक को काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले साल 2020 में अलमेना स्टेट बैंक भी बंद कर दिया गया था। खबरों के अनुसार, सिलिकॉन वैली बैंक का मुख्य ऑफिस और सभी ब्रॉन्च 13 मार्च से खुलेंगी।

भारतीय निवेशकों की बढ़ी चिंता

सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने से इसकी मूल कंपनी एसवीबी फाइनेंशियल समूह के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। कंपनी के शेयरों में 70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस बड़े झटके का असर भारत पर भी पड़ा है। आपको बता दें कि एसवीबी का भारत में सबसे बड़ा निवेश एसएएएस में है। ऐसे में भारतीय निवेशकों में इसे लेकर चिंता काफी बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें: Scholarship Scheme: सरकार विद्यार्थियों को दे रही 36 हजार रुपए की मदद, लास्ट डेट से पहले फटाफट करें आवेदन

 

 

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories