SIP Calculator: सभी माता-पिता को अपने बच्चों के बारे में चिंता लगी रहती है। खासकर उनकी लाडली बिटिया को लेकर जिसम उसकी पढ़ाई, शादी का खर्च इत्यादि शामिल है। लोगों की जरूरतें समय के साथ बढ़ती जा रही है, इसके साथ खर्चे भी बढ़ रहे है। आजकल हर कोई एक अच्छी जगह निवेश करना चाहता है। जहां उसके पैसे तो सुरक्षित रहे इसके अलावा एक अच्छा रिटर्न भी मिल सके। चलिए आपको बताते है कि आप एसआईपी में कैसे निवेश कर अपनी लाडली बिटिया का भविष्य सवार सकते है। बता दें कि आप हर महीने एसआईपी में महज 2500 रूपये निवेश कर करोड़पति बन सकते है। इसपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यह सच है।
म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक अच्छा विकल्प
अगर आप हर महीने 2500 रूपये प्रीत महीने एसआईपी करते है तो एक तय समय के बाद आप करोड़पति बन सकते है। आजकल हर महीने 2500 रूपये निवेश करना कोई बड़ी बात नही है। (SIP Calculator) अगर आप हर महीने 20000 रूपये कमाते है तो आप 2500 रूपये आसानी से निवेश कर सकते है। जहां आपको कम जोखिम में तगड़ा रिटर्न मिलता है।
SIP Calculator: 20 साल तक के लिए निवेश
आप अपनी लाडली बिटिया के 20 साल तक हर महीने एसआईपी में 2500 रूपये निवेश करते है, और इसपर 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है तो 20 साल बाद आपको कुल 2497870 रूपये (लगभग 25 लाख रूपये) मिलेंगे। अगर आपको इस निवेश पर 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो आपको 3789887 ( लगभग 38 लाख) रूपये मिलेंगे।ा वहीं इस निवेश पर सालाना 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो आपको 7903698 रूपये मिलेंगे।
SIP Calculator: 30 साल तक के लिए निवेश
जबकि 30 साल तक 2500 महीने का निवेश बंपर रिटर्न दे सकता है। ऐसे में आप 2500 रूपये प्रतिमाह की एसआईपी पर 30 साल बाद, 12 फीसदी की दर से कुल 8824784 मिलेंगे। अगर किसी को 30 साल तक 2500 रूपये के निवेश पर 20 प्रतिशत रिटर्न मिलता है, तो 30 साल के बाद आपको कुल 58402004 रूपये ( 5.8 करोड़ रूपये) मिलेंगे।