Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसSIP Calculator: खुशखबरी! मात्र 3000 रूपये निवेश कर मैच्योरिटी पर पाएं 33772992...

SIP Calculator: खुशखबरी! मात्र 3000 रूपये निवेश कर मैच्योरिटी पर पाएं 33772992 रूपये, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

SIP Calculator: एक करोड़ कमाना एक दूर के सपने जैसा लग सकता है। खासकर 40,000 रुपये प्रति माह के वेतन से शुरुआत करने वाले किसी व्यक्ति के लिए। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि स्मार्ट निवेश और थोड़ा सा धैर्य से आप उस लक्ष्य को हासिल कर सकते है। आप महज 3000 हजार हर महीने निवेश करके करोड़पति बन सकते है। इसपर भरोसा कर पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यह सच है। आप एसआईपी में निवेश कर सकते है। इसमे आपके पैसे सुरक्षित रहेंगे इसके अलावा आपको तगड़ा रिटर्न भी मिलता है। चलिए आपको बताते है कि आप मात्र 3000 रूपये निवेश करके करोड़पति बन सकते है।

कंपाउंडिंग और एसआईपी की शक्ति

एसआईपी के पीछे का जादू कंपाउंडिंग की अवधारणा में निहित है। कंपाउंडिंग का मतलब है अपने ब्याज पर ब्याज कमाना। इसलिए, जब आप नियमित रूप से एक निश्चित राशि निवेश करते हैं (जैसे एसआईपी में), तो आपके रिटर्न को रीइन्वेस्ट किया जाता है, और आप प्रारंभिक निवेश और संचित रिटर्न दोनों पर ब्याज कमाते हैं।

एसआईपी में 20 साल तक के लिए निवेश

अगर आप 20 साल तक हर महीने एसआईपी मे 3000 रूपये निवेश करते है, और इसपर 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है तो 20 साल बाद आपको कुल 2997444 रूपये (करीब 30 लाख रूपये) मिलेंगे। वहीं अगर आप इस निवेश पर 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो आपको 4547865 रूपये मिलेंगे। अगर इस निवेश पर सालाना 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो आपको 9484438 रूपये मिलेंगे।

एसआईपी में 30 साल तक के लिए निवेश

जबकि 30 साल तक हर महीने 3000 रूपये निवेश बंपर रिटर्न दे सकता है। ऐसे में आप हर महीने की एसआईपी पर 30 साल बाद 12 फीसदी की दर से कुल 10589741 रूपये मिलेंगे। वहीं अगर किसी को 30 साल तक 3000 रूपये पर 17 प्रतिशत रिटर्न मिलता है, तो 30 साल बाद आपको कुल 33772992 रूपये मिलेंगे।

Latest stories