Home बिज़नेस Money SIP: खुशखबरी! मात्र 1000 रुपये निवेश पर मिलेंगे 2 करोड़ रुपये, जानें...

SIP: खुशखबरी! मात्र 1000 रुपये निवेश पर मिलेंगे 2 करोड़ रुपये, जानें पूरी डिटेल

0
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

SIP: ज्यादातर लोगों का तर्क है कि 1000 या 2000 रुपये निवेश करने से कुछ हासिल नहीं होगा, इसलिए वे निवेश नहीं कर रहे हैं। क्योंकि उनके पास हर महीने सिर्फ 1000-2000 रुपये ही बचते हैं। लेकिन ये तो सिर्फ एक बहाना है। आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप महज 1000 से 2000 निवेश करके करोड़पति बन सकते है, चलिए आपको समझाते है पूरा गणित।

म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक अच्छा विकल्प

अगर आप 5000 रुपये निवेश करने की स्थिति में हैं तो 2 हजार रुपये प्रति माह की SIP करें। आज हर महीने 2000 रुपये निवेश करना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आप प्रति माह 20000 रुपये भी कमाते हैं, तो भी आप इसमें से 1000 रुपये ऐसी जगह निवेश कर सकते हैं, जहां आपको कम जोखिम के साथ बड़ा रिटर्न मिल सकता है।

अगर आप म्यूचुअल फंड में हर महीने 1000 रुपये निवेश करते हैं तो मोटी कमाई कर सकते हैं। पिछले दो दशकों में म्यूचुअल फंड ने बेहतरीन रिटर्न दिया है।

20 साल तक के लिए निवेश

अगर आप 20 साल तक SIP में 1000 रुपये प्रति माह निवेश करते हैं और इस पर 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है तो 20 साल बाद आपको कुल 999148 रुपये (करीब 10 लाख रुपये) मिलेंगे। इन 20 सालों में आपको कुल 240000 रुपये जमा करने होंगे। अगर आपको इस निवेश पर 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो आपको 15 लाख रुपये से ज्यादा (1515995 रुपये) मिलेंगे। अगर 20 फीसदी रिटर्न के हिसाब से देखें तो 1000 रुपये के मासिक निवेश पर 20 साल बाद कुल 3161479 रुपये जमा होंगे।

SIP में 30 साल तक के लिए निवेश

SIP
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

जबकि 30 साल तक 1000 महीने का निवेश बंपर रिटर्न दे सकता है। ऐसे में 1000 रुपये प्रति माह की SIP पर 30 साल बाद 12 फीसदी रिटर्न की दर से कुल 3529914 रुपये मिलेंगे। अगर आप हर महीने 3000 रुपये की एसआईपी करते हैं तो 30 साल बाद आपको 12% सालाना रिटर्न पर करीब 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे। अगर किसी को 30 साल तक 1000 रुपये के निवेश पर 20 प्रतिशत रिटर्न मिलता है, तो 30 साल के बाद उसे कुल 23360802 रुपये (2 करोड़ रुपये से ज्यादा) मिलेंगे।

Exit mobile version