Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसSSY vs SIP: 5000 रुपये के मासिक जमा पर SSY और SIP...

SSY vs SIP: 5000 रुपये के मासिक जमा पर SSY और SIP में कितना मिलेगा रिटर्न, निवेश करने से पहले जानें पूरी कैलकुलेशन

Date:

Related stories

National Girl Child Day पर अपनी लक्ष्मी बिटिया को दें Sukanya Samriddhi Yojana का तोहफा

National Girl Child Day: भारत में आज 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मानाया जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य भारतीय समाज में होने वाली असमानताओं के बारे में लोगों को जागरुक करना है जिससे लड़का हो यो लड़की, सभी को समान अवसर उपलब्ध कराया जा सके।

SSY vs SIP: अगर आप अपनी बेटी के नाम पर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास दो बेहतरीन विकल्प हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए आप गारंटीड रिटर्न देने वाली योजनाओं में पैसा लगा सकते हैं, या एसआईपी के जरिए बाजार से जुड़े म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। चलिए आपको समझाते है पूरा कैलकुलेशन इन दोनों में निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलता है।

सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है

बेटियों के भविष्य के लिए सरकार सुकन्या समृद्धि योजना चलाती है। इस स्कीम में 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है। इस योजना में सालाना न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किये जा सकते हैं। यह योजना 21 साल में मैच्योर होती है, और इस योजना में माता-पिता को लगातार 15 साल तक बेटी के नाम पर पैसा जमा करना होता है। 10 साल तक की बेटियों के माता-पिता इस योजना में निवेश कर सकते हैं। और योजना के माध्यम से अच्छी रकम जोड़ सकते हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा जोखिम ले सकते हैं तो आप अपनी बेटी के लिए SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं।

SSY vs SIP: एसएसवाई में 5000 रूपये मासिक निवेश पर रिटर्न

फाइल फोटो प्रतिकात्मक

सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप हर महीने 5000 रुपये निवेश करते हैं। तो 15 साल में 900000 रुपये निवेश होंगे। इसके बाद माता-पिता को इस योजना में निवेश नहीं करना होगा, लेकिन वह राशि लॉक रखी जाएगी। यह स्कीम 21 साल बाद मैच्योर होगी। (SSY vs SIP) अगर 8.2 फीसदी ब्याज के हिसाब से देखें तो इस स्कीम पर 1871031 रुपये ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर 2771031 रुपये मिलेंगे।

SSY vs SIP: 5000 रुपये की मासिक SIP से कितना रिटर्न?

अगर आप एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में हर महीने 5000 रुपये निवेश करते हैं तो 15 साल में आप यहां भी 900000 रुपये निवेश करेंगे। SIP पर औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है। (SSY vs SIP) ऐसे में अगर आप 12 फीसदी के हिसाब से गणना करें तो 9 लाख रुपये के निवेश पर 15 साल में आपको 1622880 रुपये ब्याज मिलेगा और अगर यह रकम 15 साल में ही निकाल ली जाए तो 2522880 रुपये मिलेंगे।

अगर आप इस निवेश को 1 साल और जारी रखते हैं यानी 15 की जगह 16 साल तक निवेश करते हैं तो 12 फीसदी की दर से आपको 2906891 रुपये मिलेंगे, जो सुकन्या समृद्धि योजना के रिटर्न से कहीं ज्यादा है। अगर आप इस निवेश को 21 साल तक लगातार जारी रखते हैं तो आपको एसआईपी के जरिए 5693371 रुपये तक मिल सकते हैं। जबकि 21 साल में आपका कुल निवेश 1260000 रुपये हो जाएगा। यानी आपको निवेश पर ब्याज के तौर पर सिर्फ 4433371 रुपये मिलेंगे।

Latest stories