Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसStock Market Opening Today: धीमी शुरूआत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में...

Stock Market Opening Today: धीमी शुरूआत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में आई तेजी, इन शेयरों में उछाल

Date:

Related stories

Stock Market: एक झटके में धड़ाम हुआ शेयर बाजार! निवेशकों का 10 लाख करोड़ स्वाहा; जानें Anand Mahindra की प्रतिक्रिया

Stock Market: शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को आज बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक ग्लोबल बाजारों में भारी गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है।

Stock Market Opening Today: आज 13 मार्च, सोमवार को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत धीमी रही। मगर ये रफ्तार थोड़ी देर में सही हो गई और निफ्टी हरे निशान पर लौट आया। वहीं, सेंसेक्स पॉजिटिव दिखाई दे रहा है। बीते कई दिनों की गिरावट के बाद अब बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स लगभग 143 अंकों की तेजी के साथ 59278 के स्तर पर खुला। वहीं, एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 70 अंकों की नरमी के साथ 17483 के लेवल पर खुला।

कैसा था पिछला कारोबारी दिन

मालूम हो कि इससे पहले बीते कारोबारी दिन 10 मार्च शुक्रवार को सेंसेक्स लगभग 671 अंकों की गिरावट के साथ 59135 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 177 अंक गिरकर 17413 के स्तर पर बंद हुआ था।

Also Read: Indore Kavi Sammelan में इस रंग में नजर आए BJP के ये चर्चित नेता, देखने वाले भी रह गए हैरान

इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स के शेयरों में कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, रिलांयस, एचसीएल और हिडाल्को के साथ ही कई कंपनियों के शेयरों में तेजी देखे जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार में गिरने वाले शेयरों को देखें तो इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, नेस्ले, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, एनटीपीसी, इंडसइंड, एसबीआई लाइफ, टाइटन और बीपीसीएल के साथ ही कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

 

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories