Stock Market Today: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार की शानदार शुरुआत रही। दोनों ही प्रमुख बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स करीब 200 अंकों की बढ़त के खुला और निफ्टी में भी हल्की सी तेजी देखी गई। बीएसई का सेंसेक्स मजबूत शुरुआत के बाद 60.066 के स्तर को पार कर गया। वहीं, एनएसई का निफ्टी 80 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 17700 के स्तर को पार कर गया।
कैसे खुला आज का बाजार
कारोबारी सत्र के दूसरे दिन ग्लोबल संकेत अच्छे रहे और इसी वजह से घरेलू बाजार में हरियाली देखने को मिली। इसका असर दोनों बाजारों पर साफतौर पर नजर आया। करीब 200 अंकों की तेजी के साथ ही सेंसेक्स 60.066 पर कारोबार कर रहा है। दूसरी तरफ, निफ्टी भी हरे निशान के साथ ट्रेंड कर रहा है।
ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट
बीएसई और एनएसई का हाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 में से करीब 25 शेयर मजबूत स्थिति में ट्रेंड कर रहे हैं, जबकि 5 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 में से 44 शेयर हरे निशान के साथ ट्रेंड कर रहे हैं, जबकि 6 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है।
किस सेक्टर में है सबसे अधिक तेजी
मंगलवार को सेक्टर वाइस इंडेक्स देखें तो आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्र में तेजी देखी जा रही है। इसमें सबसे अधिक तेजी पीएसयू बैंकिंग सेक्टर और रियल्टी सेक्टर में देखी जा रही है। रियल्टी सेक्टर में 1.08 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है।
सेंसेक्स के इन शेयर में तेजी
सेंसेक्स के एसबीआई, कोटक बैंक, मारुति, आईटीसी, सन फार्मा और बजाज फिनसर्व के शेयर में तेजी देखी जा रही है।
बीते कारोबारी दिन का हाल
बीते कारोबारी दिन यानि कि सोमवार को सेंसेक्स में 150 अंकों की तेजी के साथ अच्छी स्थिति में खुला था। वहीं, निफ्टी भी 17600 के लेवल को पार कर गया था। उधर, सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में भी हरे निशान के साथ शुरुआत हुई थी। एशियाई बाजारों में पिछले कारोबारी दिन उछाल देखा गया था।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा काम है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network/Website/Writer के द्वारा यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network/Website/Writer उत्तरदायी नहीं होगा।