Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि कि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही। बाजार के शुरुआती दौर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हल्की बढ़त देखने को मिली।
एशियाई बाजारों में गिरावट
आपको बता दें कि एशियाई बाजारों में बीते काफी समय से गिरावट का सिलसिला जारी है। ऐसे में शुक्रवार को एशियाई बाजार डेढ़ महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, ग्लोबल मार्केट में भी काफी सुस्ती देखी जा रही है। मगर इसके बाद भी भारतीय शेयर बाजार हल्की मजबूती के साथ खुले।
कैसी रही बीएसई और एनएसई की शुरुआत
बीएसई का सेंसेक्स करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 59700 के स्तर पर खुला। हालांकि, कुछ समय बाद सेंसेक्स में ये बढ़त कम हो गई। वहीं, दूसरी ओर, एनएसई के निफ्टी में 30 अंकों की मामूली तेजी दर्ज की गई। इस तरह से निफ्टी 17600 के स्तर के पार चला गया।
इन शेयरों में तेजी
बीएसई के 30 में से 18 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार के शुरुआती स्तर पर विप्रो, इंफोसिस और आईटी शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखी गई।
बीते कारोबारी सत्र का हाल
मालूम हो कि गुरुवार को बाजार की स्थिर शुरुआत रही थी। वैश्विक बाजार में सुस्ती का असर घरेलू बाजार पर साफ देखा गया था। हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी ने हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआती की थी। सेंसेक्स 60 हजार के नीचे ट्रेंड कर रहा था, जबकि निफ्टी 17600 के ऊपर कारोबार कर रहा था।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा काम है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network/Website/Writer के द्वारा यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network/Website/Writer उत्तरदायी नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा चमकदार डिस्प्ले और पावरफुल चिपसैट के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन, iPhone को दे रहा टक्कर!