Monday, November 18, 2024
HomeऑटोStock Market Today: नवरात्रि के पहले दिन ही टाटा मोटर्स, महिंद्रा समेत...

Stock Market Today: नवरात्रि के पहले दिन ही टाटा मोटर्स, महिंद्रा समेत इन कंपनियों के शेयरों में आया भूचाल; यह रहे मुख्य कारण

Date:

Related stories

Donald Trump की वापसी से क्या India, Saudi Arabia और Israel को मिलेगी मजबूती? Russia, Ukraine व China पर कैसा होगा असर?

Donald Trump: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) के नतीजों की चर्चा देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है। अमेरिका की सत्ता में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की वापसी को सभी देश अपने-अपने समीकरण के हिसाब से देख रहे हैं।

Donald Trump की जीत के बाद Middle East में खलबली! Russia-Ukraine War, Canada Temple Violence पर America का रूख अब क्या?

Donald Trump: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) का नतीजा अब लगभग स्पष्ट हो चुका है। रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा (Florida) में अपनी जीत का ऐलान भी कर दिया है।

Israel-Hezbollah War: Middle East में तनातनी के बीच हिजबुल्लाह चीफ Naim Qassem ने खोला युद्धविराम का रास्ता, क्या होगा असर?

Israel-Hezbollah War: मध्य-पूर्व (Middle East) में खलबली मची है। इसका कारण है इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग। इजराइल-ईरान (Israel-Iran Conflict) के आमने-सामने आने का कारण हिजबुल्लाह चीफ रहे हसन नसरल्लाह (Hasan Nasrallah) की मौत बताई जाती है।

Israel-Iran Conflict के बीच ईरानी सुप्रीम लीडर Ayatollah Ali Khamenei को महंगा पड़ा कड़ा तेवर! ‘X’ अकाउंट हुआ सस्पेंड

Israel-Iran Conflict: मध्य-पूर्व (Middle-East) में इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी संघर्ष की दास्तां कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Stock Market Today: नवरात्रि के पहले दिन ही भारतीय स्टॉक मार्केट से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल गुरूवार को शेयर मार्केट खुलते है उसमे भारी गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 1.18% की तगड़ी गिरावट के साथ 83,270.37 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो निफ्टी .05% फिसलकर 25527.10 पर पहुंच गया।

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से भारतीय शेयर मार्केट अपने ऑल टाइम हाई पर काबिज था। बता दें कि महिंद्रा (( Mahindra Share Price), टाटा मोटर्स ( Tata Motors Share) समेत कई कंपनियों की शेयर में आज गिरावट देखी गई है। (Stock Market Today) अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए। आईए आपको इस लेख के माध्यम से समझाते है असली वजह।

महिंद्रा, टाटा मोर्टस समेत इन शेयरों में गिरावट दर्ज

भारतीय टॉप ऑटोमोबाइल कंपनियों में एक महिंद्रा और टाटा मोर्टस के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स ( Tata Motors Share) आज 3% के करीब गिरकर 937.30 रूपये के इंट्राडे निचले स्तर पर पहुंच गया। वहीं अगर महिंद्रा की बात करें तो महिंद्रा शेयर ( Mahindra Share Price) में गिरावट देखी गई है। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, मारूति, एचडीएफसी बैंक समेत कई कंपनियों के शेयरों में गिरावज दर्ज कई गई।

भारतीय शेयर मार्केट गिरने का मुख्य कारण

ईरान- इजरायल युद्ध- बता दें कि अभी हाल ही में ईरान ने इजरायल पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागे थे, जिसके बाद पूरे दुनिया में इसका असर देखने को मिल रहा है। (Stock Market Today) इसी का असर है कि बीते कई दिनों से शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई होने के बाद आज स्टॉक मार्केट धड़ाम हो गया। कई विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में ऐसी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

कच्चे तेल का दामों में बढ़ोतरी- इजरायल- ईरान के बीच युद्ध के कारण मीडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। जिसके बाद कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। बता दें कि ईरान के मिसाइल अटैक के बाद ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। वहीं सूत्रों के मुताबिक इजरायल ईरान के तेल संसाधन पर हमला करने की तैयारी में है, अगर ऐसा होता है तो इसका सबसे ज्यादा बुरा असर भारत पर पड़ने की उम्मीद है।

सेबी द्वारा F&O के कड़े नियम करने का असर

सेबी नियामक नियामक सेबी द्वारा फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट के नियमों को कड़ा करने के हालिया फैसले पर आज बाजार में प्रतिक्रिया देखने को मिली है। वहीं कई विशेषज्ञों का मानना है कि शेयर मार्केट गिरने का यह भी एक वजह है।

चीनी शेयरों में तेजी से परेशान विशेषज्ञ

आपको बता दें दिक बीते सप्ताह चीनी सरकार द्वारा आर्थिक प्रोत्साहन उपायों का घोषणा के बाद विश्लेषकों ने चीनी शेयरों में लगातार तेजी की भविष्यवाणी की है। अगर ऐसा होता है तो विदेशी निवेशक चीन की तरफ आकर्षित होंगे। जिससे भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है।

Latest stories