Home बिज़नेस McDonald के बाद अब Subway आउटलेट से हुई टमाटर की छुट्टी, स्वाद...

McDonald के बाद अब Subway आउटलेट से हुई टमाटर की छुट्टी, स्वाद पर महंगाई पड़ रही भारी

0
Subway Tomato
Subway Tomato

Tomato Price: भारतीय बाजार में टमाटर को लेकर जो बहस शुरु हुई, वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अभी बीते कुछ दिन पहले ही McDonald’s ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया था। अब खबर है कि एक और रेस्तरा फ्रैंचाइजी Subway ने इसको लेकर अपना बयान जारी किया है। Subway ने टमाटर की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए हैं।

क्या है Subway का स्टैंड

मीडिया रिपोर्ट में छपी खबरों के अनुसार भारत के बाजार में Subway के कुछ आउटलेट्स ने अपने सलाद और सैंडविच में टमाटर परोसना बंद कर दिया है। इसको लेकर Subway ने जो बयान जारी किया वो चौंकाने वाला है। Subway ने कहा है कि बाजार में अच्छे क्वालिटी के टमाटर के न मिलने के कारण हमने ऐसा करने का निर्णय लिया है। बता दें कि अच्छे क्वीलिटी के टमाटर की कीमत सामान्य की तुलना में कहीं ज्यादा है। ऐसे में उसकी उपलब्धता को लेकर भी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैा

दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल पर एक Subway आउटलेट ने जारी किया बयान

बता दें कि देश के अनेक हिस्सों में Subway आउटलेट टमाटर के सलाद और सैंडविच की उपलब्धि करा रहा है लेकिन दिल्ली के हवाईअड्डे टर्मिनल पर स्थित Subway आउटलेट में टमाटर की आपूर्ति ना हो पाने के कारण सलाद और सैंडविच से टमाटर को हटा दिया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि टमाटर की गुणवत्ता पहले जैसी नहीं मिल रही है, इस वजह से हम टमाटर को हटाने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में जैसे ही आपूर्ति शुरु होगी फिर से पहले के जैसे टमाटर को सलाद और सैंडविच में परोसना शुरु कर दिया जाएगा।

McDonald’s रेस्तरां ने भी अपने बर्गर से हटाए थे टमाटर

अभी बीते सप्ताह की बात होगी जब McDonald’s रेस्तरां ने भी भारत में टमाटर के बढ़ती कीमत के कारण अपने बर्गर से टमाटर को हटाने का निर्णय लिया था और अब Subway ने ये निर्णय लिया है। हालाकि कुछ आउटलेट को छोड़ दें तो अन्य जगहों पर टमाटर की उपलब्धता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version