Twitter Blue Tick: सोशल मीडिया का एक ऐसा प्लेटफॉर्म, जिसके बिना रहना अब लोगों को रास नहीं आता है। हम बात कर रहे हैं मशहूर माइक्रोब्लॉगिंग ऐप ट्विटर की। बीते कई दिनों से ट्विटर छाया हुआ है। आपको बता दें कि ट्विटर पर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) लेने के लिए सिर्फ पैसों का ही भुगतान नहीं करना होता है। ट्विटर पर ब्लू टिक सर्विस लेने के लिए कई शर्तों को पूरा करना होता है। इसके बाद जाकर ग्राहक को ब्लू टिक की सर्विस मिलती है।
ट्विटर से हटाएं गए सभी ब्लू टिक
अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि 21 अप्रैल को ट्विटर ने सभी ब्लू टिक को हटा दिया था, अब अगर किसी को भी ब्लू टिक सर्विस का लाभ लेना है तो उसके लिए पहले सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने इस बात की घोषणा बहुत पहले ही कर दी थी कि जिसे भी ब्लू टिक की सर्विस लेनी है, उसे पहले पैसों का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट
ऐसा बिल्कुल नहीं है
यहां पर आपको बता दें कि अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपने पैसों का भुगतान कर दिया है तो ब्लू टिक की सर्विस मिल जाएगी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ब्लू टिक सर्विस को लेने के लिए आपको ट्विटर की कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है। जानिए क्या हैं वो बातें जिनको आपको पूरा करना जरूरी है।
इन शर्तों को पूरा करना होगा
ट्विटर की ब्लू टिक सर्विस लेने के लिए आपकी ट्विटर प्रोफाइल पूरी तरह से पूरी होनी चाहिए। आपकी प्रोफाइल पर आपका नाम साफ लिखा होना चाहिए और प्रोफाइल फोटो भी साफ सुथरी होनी चाहिए। ऐसा नहीं कि आपने किसी बिल्ली या कुत्ते की फोटो या फिर किसी फूल की फोटो अपनी प्रोफाइल पर लगा रखी हो। ऐसे में आपको ब्लू टिक नहीं मिलेगा।
ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए आपकी प्रोफाइल कम से कम 30 दिनों से अधिक पुरानी होनी चाहिए। मतलब कि अगर आप आज अकाउंट बनाते हैं और सोच रहे कि कल ब्लू टिक सर्विस मिल जाएं तो ऐसा नहीं होगा।
अपनी ट्विटर प्रोफाइल के साथ आपको एक चालू ईमेल आईडी और एक एक्टिव मोबाइल नंबर देना होगा।
अगर आपने अपनी प्रोफाइल में हाल ही में बदलाव किया है जैसे- अपनी प्रोफाइल फोटो बदली हो या फिर अपना यूजर नाम में बदलाव किया हैं तो आपको फिर अभी ब्लू टिक नहीं मिलेगा।
यूजर के अकाउंट से बीते 30 दिनों के भीतर कुछ भी ऐसा पोस्ट नहीं हुआ हो जो कि आपत्तिजनक हो या फिर किसी तरह की गलत जानकारी न दी गई हो। वरना आपको ब्लू टिक नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको कंपनी के नियम एवं शर्तों को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
ब्लू टिक से मिलतें ये लाभ
ब्लू टिक के मिलने के साथ ही यूजर्स को अपने पोस्ट किए गए ट्वीट को एडिट, अनडू करने की सुविधा मिलती है। साथ ही एचडी क्वॉलिटी में वीडियो पोस्ट करना, ट्वीट बुकमार्क, अपनी पोस्ट की रीच को बढ़ा सकता है। टेक्स्ट मैसेज बेस्ड टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का लाभ मिलता है। भारत में वेब यूजर्स को हर महीने 650 रुपये और एंड्राइड और आईओएस यूजर्स को महीने के 900 रुपये का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार