Home देश & राज्य Tomato Price Hike: बाजारों से कहीं सस्ते दामों में यहाँ मिल रहा...

Tomato Price Hike: बाजारों से कहीं सस्ते दामों में यहाँ मिल रहा टमाटर, कम कीमत दिल खुश कर देगी

TOMATO PRICE
TOMATO PRICE

Tomato Price Hike: इन दिनों टमाटर ने भारतीय बाजार के अलावा अंतराष्ट्रीय बाजार में खूब सुर्खियाँ बटोरी हैं, इसका कारण है उसकी लगातार बढती कीमत। भारतीय बाजार में इन दिनों इसकी कीमत लगभग दो सौ रुपए से ढाई सौ रुपए तक है, तो वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में यह आँकड़ा चार सौ से पाँच सौ रुपए को भी पार कर रहा है। पर एक ऐसा प्लेटफार्म भी है जो लोगों तक इसे तीस से चालीस रुपए प्रति किलो में पहुँचाने का काम कर रहा है। आइए संक्षिप्त में इसके बारे में जानने की कोशीश करते हैं।

ONDC क्या है

ONDC Open Network For Digital Commerce, यह ग्रॉसरी की दुनिया का एक एसा प्लैटफार्म है जो आपको बाजार की तुलना में बेहद ही सस्ते टमाटर उपलब्ध करा रहा है। खबरों की माने तो यहाँ टमाटर की कीमत तीस से चालीस रुपए बताइ जा रही है। इसके लिए आपको इस प्लैटफार्म के जरुरी नियम व शर्तों का पालन करना होगा। इसके अतिरिक्त एक और जरुरी बात ये भी है कि इसकी सेवा भारत के कुछ ही हिस्सों में ही उपलब्ध है।

अन्य ग्रासरी प्लैटफार्म पर टमाटर की कीमत

वहीं बात करें अन्य ग्रॉसरी प्लैटफार्म की तो यहाँ टमाटर की कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है। जैसे कि Blinkit पर इसकी कीमत 220 रुपए से लेकर 250 रुपए तक है। वहीं अन्य प्लैटफार्मस जैसे Big Basket और Zepto जैसे प्लैटफार्म पर भी इसकी कीमत में इजाफा ही देखने को मिल रहा है। एक ओर जहाँ Zepto इसे ग्राहकों तक 210 से 230 रुपए किलो तक पहुचा रहा है तो वहीं Big Basket इसे अपने ग्राहकों तक 260 रुपए किलो तक पहुचाँ रहा है।

ONDC समेत अन्य आनलाइन प्लैटफार्म पर इसकी कीमत में समय के साथ फेरबदल हो सकता है। एसे में ग्राहक खरीददारी के पहले एक बार कीमतों की जाँच अवश्य कर लें। इसकी कीमत डीलीवरी स्टोर से आपके घर की दूरी पर भी निर्भर करती है। दूरी ज्यादा होने पर डिलीवरी चार्ज बढ़ जाएंगे जिससे की कीमत में और बढोत्तरी हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version