Thursday, December 19, 2024
Homeबिज़नेसक्या US Fed Rate Cut से भारतीय शेयर बाजार में आया भूचाल?...

क्या US Fed Rate Cut से भारतीय शेयर बाजार में आया भूचाल? ITC, Asain Paints के शेयरों में गिरावट, तो Cipla ने निवेशकों को किया खुश

Date:

Related stories

Top Stocks Trending: भारतीय निवेशकों को आज फिर भारी नुकसान झेलना पड़ा है। बता दें कि भारतीय शेयर मार्केट में लगातार गिरावट के कारण निवेशकों के कई करोड़ रूपये डूब गए। वहीं आज यानि 19 दिसंबर को शेयर मार्केट खुलते ही धड़ाम हो गया। खबर लिखने जानें तक Sensex 900 अंकों के ऊपर कि गिरावट के बाद 79, 229.00 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 50, 200 से अधिक अंकों की गिरावट के बाद 23,948.90 पर पहुंच गया है। इसमे जानकारी रखने वाले कई विशेषज्ञों का मानना है कि US Fed Rate Cut का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। चलिए आपको बताते है कि किन कारणों से शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है।

भारतीय शेयर बाजार में दिखा US Fed Rate Cut का असर

आपको बताते चले कि बीते दिन अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कटौती का ऐलान किया है। बता दें कि इसमे 22 बेसिस प्वाइंट की कटौती देखने को मिली है। माना जा रहा है कि शेयर मार्केट में गिरावट की यह एक सबसे बड़ी वजहों में से एक है।

डॉलर के मुकाबले रूपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर

आपको बता दें कि 19 दिसंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। पहली बार रूपया 85 रूपये के स्तर को पार कर गया है। हालांकि यह सिर्फ भारत के साथ ही अन्य एशियाई देशों क कोरियाई वोन, मलेशियाई रिंगित और इंडोनेशियाई रुपया में गिरावट दर्ज की गई है (Top Stocks Trending)।

इन शेयरों में निवेशकों के डूबे पैसे – Top Stocks Trending

गौरतलब है कि शेयर मार्केट में गिरावट के असर कई शेयरों पर भी पड़ा है, जिसमे ITC, Asain Paints समेत अन्य शेयर शामिल है। NSE India के अनुसार ITC के शेयरों में 0.81 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। वहीं Asian Paints के शेयरों में 2.75 की गिरावट दर्ज की गई है।

इन शेयरों ने निवेशकों को किया खुश – Top Stocks Trending

NSE India के निफ्टी 50 के अनुसार Apollo Hospital, Cipla, SunPharma के शेयरों में बढ़त के साथ निवेशकों को खुश कर दिया है। Apollo Hospital के शेयरों की बात करें तो इसमे 0.16 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। वहीं SunPharma के शेयरों में 0.09 प्रतिशत और Cipla के शेयरों में 0.96 प्रतिशत की बढ़त दर्ज किया गया है। जिससे निवेशकों को काफी फायदा हुआ है।

Latest stories