Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसRail Ticket एडवांस बुकिंग वालों से छीन ली गई यह सुविधा, अब...

Rail Ticket एडवांस बुकिंग वालों से छीन ली गई यह सुविधा, अब इतने दिन पहले करना होगा Advance Booking, 120 दिन की मयाद हुई खत्म

Date:

Related stories

Train Ticket Advance Booking: हर रोज लाखों की संख्या में लोग भारतीय रेलवे के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य तक सफर करते है। इसी बीच रेलवे ने Ticket Booking करने के नियम में बड़ा बदलाव किया है, जो आज से लागू हो गया है। (Train Ticket Advance Booking) माना जा रहा है कि इससे रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी। मालूम हो कि पहले टिकट बुकिंग की समय सीमा 120 दिन यानि 4 महीने थी, जिसे बदलकर 60 दिन यानि दो महीने कर दिया है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Rail Ticket Booking नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

बता दें कि कुछ दिन पहले ही Indian Railway ने Advanced Ticket Booking में बड़ा बदलाव करते हुए कहा था कि एडवांस टिकट बुकिंग की समय सीमा को 120 से घटाकर 60 दिन कर दिया है। वहीं यह नया नियम 1 नवंबर 2024 यानि आज से लागू हो चुका है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह बदलाव क्यों किया गया है तो हम आपको बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 4 महीने पहले वाली टिकट बुकिंग पर बड़ी संख्या में कैंसिलेशन किया जा रहा था जिससे रेलवे को काफी नुकसान हो रहा था। यही वजह है कि समय सीम घटाकर 120 से 60 दिन कर दिया गया है (Train Ticket Advance Booking)।

यात्रियों को कैसे मिलेगा फायदा?

मालूम हो कि भारत में एक राज्य से दूसरे राज्य में सफर करने के लिए भारतीय रेलवे सबसे पसंदीदा और सस्ता साधन है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते है। नियमों में बदलाव के बाद माना जा रहा है कि इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। सबसे पहले यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध हो सेकगा। इसके अलावा जरूरतमंदों को भी टिकट मिल सकेगा। साथ ही टिकट बुकिंग करने में अब लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा(Train Ticket Advance Booking)।

पहले टिकट बुक कराने वाले यात्रियों का क्या होगा?

भारतीय रेलवे द्वारा दी जानकारी के अनुसार अगर किसी ने भी 31 अक्टूबर या उससे पहले ट्रेन टिकट बुक कराया होगा उसका टिकट मान्य होगा और वह आसानी से यात्रा कर सकेगा। वहीं आज यानि 1 नवंबर से एडवांस बुकिंग की समय सीमा 60 दिन कर दी गई है।

Latest stories