Home बिज़नेस Union Bank Home Loan: खुशखबरी! यूनियन बैंक दे रहा है किफाती होम...

Union Bank Home Loan: खुशखबरी! यूनियन बैंक दे रहा है किफाती होम लोन, जानें इससे जुड़ी सभी जानकारी

Union Bank Home Loan: दरअसल यूनियन बैंक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर होम लोन को लेकर जानकारी दी है।

0
Union Bank Home Loan
Union Bank Home Loan

Union Bank Home Loan: लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को आजकल होम लोन की सुविधा मुहैया करा रहे है। अगर आप भी होम लोन लेने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल यूनियन बैंक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर होम लोन को लेकर जानकारी दी है। चलिए आपको बताते है होम लोन से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी।

यूनियन बैंक ने एक्स पर दी जानकारी

बता दें कि यूनियन बैंक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “उस घर को अपना बनाएं जिसका आपने हमेशा यूनियन होम के साथ सपना देखा था”। गौरतलब है कि यूनियन बैंक ने होम लोन से जुड़ी सभी जानकारी इसमे दी है।

●अगर आप नई/पुरानी आवासीय इकाई (घर/फ्लैट/विला/अपार्टमेंट आदि) खरीदने चाहते है तो आप होन लोने के अप्लाई कर सकते है।

●बाहर निकलने वाले गैर कृषि भूखंड पर आवासीय इकाई के निर्माण पर भी होम लोन ले सकते है।

होन लोन के लिए योग्ता

●भारतीय नागरिक और एनआरआई।

●न्यूनतम प्रवेश आयु 18 वर्ष और अधिकतम निकास आयु 75 वर्ष तक है।

●व्यक्ति अकेले या अन्य पात्र व्यक्तियों के साथ संयुक्त रूप से आवेदन कर सकते हैं।

कितना मिलेगा लोन?

●लोन की मात्रा पर कोई सीमा नहीं।

●लोन पात्रता उधारकर्ता की पुनर्भुगतान क्षमता और संपत्ति के मूल्य पर निर्भर करती है।

●मरम्मत/नवीनीकरण के लिए अधिकतम लोन राशि 30 लाख रुपये है।

लोन का मार्जिन

●30 लाख रुपये तक के ऋण के लिए खरीद/निर्माण की कुल लागत का 10%।

●30 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए खरीद/निर्माण की कुल लागत का 20%।

●मरम्मत/नवीनीकरण की कुल लागत का 20%।

होम लोन अधिस्थगन अवधि

●खरीद/निर्माण के मामले में 36 महीने तक की अधिस्थगन अवधि

●मरम्मत और नवीकरण के मामले में 12 महीने तक की अधिस्थगन अवधि।

●समग्र गृह लोन के मामले में पहले संवितरण की तारीख से 48 महीने तक की अधिस्थगन अवधि या भूखंड की खरीद की तारीख से विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमत अवधि तक, जो भी पहले हो।

लोन चुकाने की समय सीमा

●खरीद/निर्माण के मामले में पुनर्भुगतान अवधि 30 वर्ष तक।

●मरम्मत एवं नवीनीकरण के मामले में पुनर्भुगतान अवधि 15 वर्ष।

संपत्ति का व्यापक बीमा उस राशि के लिए किया जाना चाहिए जो संपत्ति के मूल्य (जमीन की लागत से कम) से कम न हो, जिसमें बैंक क्लॉज के साथ सभी जोखिम शामिल हों।

Exit mobile version