Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंUnion Budget 2023: बजट में रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का...

Union Budget 2023: बजट में रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का एलान, 75000 होंगी नई भर्तियां

Date:

Related stories

CM Kejriwal Letter to PM Modi: ‘बात पैसे की नहीं है,नीयत की है’…सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

CM Kejriwal Letter to PM Modi: सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही रियायत को लेकर पत्र लिखा है।

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में उन्होंने रेलवे सेक्टर को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने रेलवे के लिए 2.4 लाख का बजट पेश किया है। इसमें से 75 हजार करोड़ रुपए रेलवे की नई योजनाओं पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे की सक्रिय भागीदारी और सार्वजनिक निजी भागीदारी के साथ पर्यटन को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Union Budget 2023 से पहले गुलजार हुआ शेयर बाजार, 400 अंकों से ज्यादा की तेजी और रुपए में दिखा मामूली दबाव

रेलवे में होंगी 75000 नई भर्तियां

वित्म मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपए का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने रोजगार के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। इस बजट के तहत उन्होंने ऐलान किया है कि रेलवे में 75000 नई भर्तियां की जाएंगी

रेलवे में होगी प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी

वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे में प्राइवेट सेक्टर की भी भागीदारी होगी। एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के लिए 38 हजार 800 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

साल 2022 में रेलवे को क्या मिला था?

  • गत वर्ष केंद्रीय बजट 2022 में रेल मंत्रालय को 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए थे।
  • उस समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि भारत अगले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेन बनाएगा।
  • तब यह भी ऐलान किया गया था कि आने वाले तीन सालों में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक के लिए 100 पीएम गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे।
  • पिछले बजट में देसी विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी और क्षमता वृद्धि कवच के तहत रेल मार्ग नेटवर्क में 2000 किलोमीटर जोड़ने का भी ऐलान किया गया था।
  • इसके अलावा लोकल बिजनेस और सप्लाई चेन को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेशन एक प्रोडक्ट का कांसेप्ट भी पेश किया गया था।
  • पिछले बजट में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए 15,710.44 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। इसमें संपत्ति को ऑपरेट करने के लिए और मेंटेन करने के लिए रेलवे द्वारा मॉनेटाइज करने का भी ऐलान किया गया था।

Also Read: फिटनेस के लिए ये खास डाइट और प्लान है Kriti Sanon का सीक्रेट, वेट कम करने में है बेहद असरदार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories