Union Budget 2023: आज 1 फरवरी 2023 को देश का बजट पेश होने जा रहा है। आज सुबह 11 बजे से पेश होगा। बजट पेश होने में चंद मिनट बाकी रह गए हैं लेकिन ऐसे में शेयर बाजारों की शुरुआत जबरदस्त उछाल के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की ही शुरुआत उछाल के साथ हुई है। रुपए में मामूली गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट 0.08 प्रतिशत की थी। इस गिरावट के बाद डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 81.77 रुपए हो गई है।
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: बस कुछ घंटों में पेश किया जाएगा देश का बजट, जानिए उसके पहले और बाद का पूरा शेड्यूल
सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
आज सेंसेक्स 417.89 अंकों यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,967.79 हजार अंकों को पार कर गया। वहीं निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी ने 131.95 या 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ लगभग 17,776 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की।
बजट पेश होने से एक दिन पहले बाजारों का हाल
बजट पेश होने से एक दिन पहले बाजारों का हाल कुछ उतार-चढ़ाव भरा दिखा। शाम को बाजार बंद होते समय बाजार उछाल यानी हरे निशान पर बंद हुआ। कल शाम को सेंसेक्स 49.49 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 59,549.90 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 33.35 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई जिसके बाद निफ्टी 17,682.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
इन शेयर में दर्ज की जा रही तेजी
अगर बात करें कि तेजी के साथ किन शेयर में बढ़ोतरी देखी जा रही है तो बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ब्रिटानिया के शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। इन शेयर में करीब 3 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है। इसके साथ ही ICICI बैंक शेयर्स में 2.40 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं हिंडल्को के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर्स ने 1.34 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की। डिविस लेक के शेयर 1.50 प्रतिशत के उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।