Home बिज़नेस UP GIS 2023: एनर्जी सेक्टर में 7 लाख करोड़ का निवेश, ऊर्जा...

UP GIS 2023: एनर्जी सेक्टर में 7 लाख करोड़ का निवेश, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दी ये अहम जानकारी

0

UP GIS 2023: उत्तर प्रदेश में 32 लाख 92 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमे से अकेले 7 लाख करोड़ का निवेश ऊर्जा के क्षेत्र में आया है। इस बात की जानकारी प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट थ्रू रिन्यूएबल एनर्जी पर आधारित सत्र के दौरान अपने संबोधन में दी। वृन्दावन योजना में आयोजित यूपी जीआईएस 2023 के दौरान नवीन ऊर्जा पर आधारित सत्र में बतौर मुख्य अतिथि योगी सरकार के मंत्री एके शर्मा ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाले सभी उद्यमियों को प्रदेश की विकास यात्रा में भागीदार बनने का आह्वान करता हूं। मानव विकास की सम्पूर्ण यात्रा ही ऊर्जा के विकास से जुड़ी है।

ये भी पढ़ें: Adani Group के शेयरों में उठापटक के बीच LIC ने लिया बड़ा फैसला, जानें कितना किया निवेश और क्यों नहीं बेचे शेयर्स

ऊर्जा को लेकर हैं व्यापक चुनौतियां

भविष्य के उर्जा स्रोत और रिन्यूएबल एनर्जी की चर्चा करते हुए एके शर्मा ने कहा कि जैसे-जैसे हमारी जरूरतें बढ़ रही हैं, ऊर्जा की खपत भी बढ़ती ही जा रही है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के रास्ते आया निवेश और उससे स्थापित होने वाले उद्योगों की सफलता भी ऊर्जा की उपलब्धता पर निर्भर है। पूरी दुनिया के सामने ऊर्जा को लेकर व्यापक चुनौतियां हैं। ये काफी व्यापक सेक्टर है, जिसमे काम करने को लेकर अपार संभावनाएं भी हैं। मंत्री एके शर्मा ने बैटरी निर्माण, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा सहित कार्बन उत्सर्जन को कम करने को लेकर भी योगी सरकार की योजनाओं पर निवेशकों को अवगत कराया। प्रदेश सरकार की नई ऊर्जा नीति का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा सेक्टर में निवेश कर रहे निवेशकों को ये भरोसा भी दिलाया कि उनकी हर जरूरत और सुविधाओं का सरकार ख्याल रखेगी। इस अवसर पर प्रदेश और भारत सरकार के अधिकारियों तथा उद्यमियों ने भी नवीन ऊर्जा को लेकर अपने विचार रखे।

ये भी पढ़ें: लेखिका तस्लीमा नसरीन का इस्लामिक कट्टरपंथियों पर तंज, बोली- ‘ अल्लाह की दी सजा है! Turkey Earthquake’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version