Monday, November 18, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: यूपी में राज्य कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! दिवाली से पहले DA...

UP News: यूपी में राज्य कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! दिवाली से पहले DA में इतने प्रतिशत की हो सकती है बढ़ोतरी; जानें डिटेल

Date:

Related stories

साहस या..? महिला पुलिस ने जड़ा थप्पड़ तो भड़क उठा युवक, बदले में दे मारा तगड़ा कंटाप; सोशल मीडिया पर Video Viral

Viral Video: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से थप्पड़कांड से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के कारण ही टीकमगढ़ जिला सुर्खियों में है। वीडियो में एक युवक को बिना सोचे-समझे महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ते देखा जा सकता है।

Jharkhand Assembly Election 2024: Babulal Marandi की बढ़ती साख क्या Champai Soren के लिए चुनौती? यहां समझें सटीक विश्लेषण

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले तमाम तरह की कयासबाजी चल रही है। बीजेपी, आजसू, एलजेपी और जेडीयू के स्थानीय व शीर्ष नेता एक के बाद लगातार चुनावी सभा में नजर आए हैं। दावा किया गया कि पार्टी किसी भी कीमत पर सत्ता (Jharkhand Assembly Election 2024) हासिल करने से समझौता नहीं कर सकती।

UP News: योगी सरकार जल्द अपने राज्य कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है, जानकारी के मुताबिक दिवाली से पहले योगी सरकार अपने कर्मचारियों के DA यानि महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। (UP News) इसके अलावा राज्य सरकार अपने कर्मचारियों के लिए बोनस का भी ऐलान कर सकती है। मालूम हो कि हर साल राज्य सरकारों द्वारा अपने कर्मचारियों को बोनस भी दिया जाता है, माना जा रहा है कि इस बार भी इसका ऐलान संभव है।

लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा

जानकारी के मुताबिक अगर राज्य सरकार द्वारा डीए में इजाफा किया जाता है तो इससे 12 लाख कर्मचारियों और करीब 8 लाख पेंशनर्स को लाभ मिल सकेगा। बता दें कि यह फैसला बढ़ती महंगाई को देखते हुए लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक दिवाली से पहले योगी सरकार इसका औपचारिक ऐलान कर सकती है(UP News)।

DA में 4 प्रतिशत की हो सकती है बढ़ोतरी

डीए यानि महंगाई भत्ते में योगी सरकार 4 प्रतिशत का इजाफा कर सकती है। मालूम हो कि अभी डीए 50 प्रतिशत है, इस आदेश के लागू होने के बाद महंगाई भत्ता 54 प्रतिशत हो जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे पेंशनर्स को भी फायदा होगा। एक आंकड़े के अनुसार यूपी में करीब 8 लाख पेंशनर्स है। वहीं डीए में इजाफा होने पर पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी।

जल्द हो सकता है ऐलान

जानकारी के मुताबिक डीए और बोनस को लेकर फाइल पर काम चल रहा है। तमाम जोड़ घटा के बाद योगी सरकार इसपर अंतिम मुहर लगा सकती है। माना जा रही है कि अगर ऐसा होता है तो दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स की बल्ले- बल्ले हो सकती है।

Latest stories