Tuesday, December 17, 2024
Homeख़ास खबरेंरेलवे ट्रैक पर फर्राटा भरने के लिए तैयार Vande Bharat Sleeper Train,...

रेलवे ट्रैक पर फर्राटा भरने के लिए तैयार Vande Bharat Sleeper Train, ट्रेन की 10 खासियत जान रह जाएंगे दंग

Date:

Related stories

Vande Bharat Sleeper Train: देश की सबसे चर्चित ट्रेन में से एक Vande Bharat Sleeper Train के आने से पहले ही यात्रियों के बीच इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। वंदे भारत ट्रेन के बेहतरीन रिस्पांस के बाद रेलवे जल्द कई रूटों पर स्लीपर ट्रेन चला सकती है। इसी बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहला प्रोटोटाइप वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट आरडीएसओ द्वारा फील्ड ट्रायल के लिए आईसीएफ चेन्नई से रवाना हो गया है। यानि आसान भाषा में कहे तो इस ट्रेन का ट्रायल जल्द शुरू हो सकता है।

Vande Bharat Sleeper Train का जल्द शुरू हो सकता है ट्रायल

जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन फील्ड ट्रायल के लिए आईसीएफ चेन्नई से रवाना हो गया है। यानि जल्द ही इसका ट्रायल शुरू हो सकता है। गौरतलब है कि इस ट्रेन का अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर ट्रायल किया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार इस ट्रेन का ट्रायल खजुराहो से लेकर महोबा के बीच किया जा सकता है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल करीब 63 किलोमीटर लंबे रूट पर होगा।

Vande Bharat Sleeper Train की 10 खासियत

बता दें कि Vande Bharat Sleeper Train को यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बनाया गया है। यह है इस ट्रेन की 10 खासियत

  • सुरक्षा के लिहाज से इस ट्रेन में भारतीय रेलवे के कवच को स्थापित किया गया है ताकि किसी दुर्घटना से पहले ही इसकी सूचना ड्राइवर को मिल सके।
  • यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेक पर दौड़ेगी।
  • सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी पूरी ट्रेन।
  • किसी आपातकालीन स्थिति में यात्री, लोको-पायलट या ट्रेन मैनेजर से बात कर सकेंगे।
  • यात्रियों को आरामदायक सीट के साथ-साथ चार्जिंग सुविधा, हाईटैक बाथरूम भी मिलेंगे।
  • आने वाले स्टेशनों के बारे में यात्रियों को मिलेगी सूचना।
  • इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जिससे लंबी दूरी की यात्री बेहद कम समय में पूरी हो सकेगी।
  • ट्रेन में इंटीग्रेटेड कोच मॉनिटरिंग सिस्टम रहेंगे जो एसी और लाइटिंग जैसे सुविधाओं को निगरानी करेगा।
  • आग या करेंट जैसे दिक्कतों से निपटने के लिए फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल के अनुरूप इस ट्रेन को डिजाइन किया गया है।
  • Vande Bharat Sleeper Train में खाने पीने की सुविधाएं रहेगी मौजूद।

इन रूटों पर शुरू हो सकता है परिचालन

आपको बता दें कि सफल ट्रायल होने के बाद यह ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध हो सकेगी। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन दिल्ली – श्रीनगर, दिल्ली- पटना, मुंबई- दिल्ली समेत कई रूटों पर चल सकती है। हालांकि रूट को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि नए साल के पहले या दूसरे महीने में यह ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध हो सकती है।

Latest stories