Monday, December 16, 2024
Homeख़ास खबरेंक्या दिल्ली- श्रीनगर Vande Bharat Sleeper Train का रास्ता हुआ साफ? Udhampur-Srinagar-Baramulla...

क्या दिल्ली- श्रीनगर Vande Bharat Sleeper Train का रास्ता हुआ साफ? Udhampur-Srinagar-Baramulla रेल लिंक पर Ashwini Vaishnaw ने दिया बड़ा अपडेट

Date:

Related stories

Vande Bharat Sleeper Train: रेल प्रेमियों को जल्द ‘दिल्ली टू कश्मीर’ ट्रेन से जाना का सपना पूरा होने जा रहा है। गौरतलब है कि अन्य राज्यों से अभी हवाई जहाज के माध्यम से श्रीनगर पहुंचा जा सकता है। लेकिन अब भारत की सबसे लग्जरी और पहली Vande Bharat Sleeper Train इस रूट पर जल्द दौड़ सकती है। वहीं उधमपुर, बारामूला, श्रीनगर रेल लिंक का काम पूरा हो चुका है। इसी रूट से ट्रेन श्रीनगर पहुंचेगी। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से दी। माना रहा है कि अगले साल यानि साल 2025 के पहले महीने में ही देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिल्ली से श्रीनगर के बीच चलाया जा सकता है।

Udhampur-Srinagar-Baramulla रेल लिंक का काम हुआ पूरा

आपको बता दें कि रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने इस रेल रूट की जानकारी देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “ऐतिहासिक मील का पत्थर, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर अंतिम ट्रैक का काम पूरा हो गया है।

श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ की तलहटी में स्थित और कटरा को रियासी से जोड़ने वाली 3.2 किमी लंबी सुरंग टी-33 के लिए गिट्टी-रहित ट्रैक का काम आज 02:00 बजे सफलतापूर्वक पूरा हो गया”।

दिल्ली-श्रीनगर Vande Bharat Sleeper Train का रास्ता हुआ साफ?

बताते चले कि भारत की सबसे चर्चित और अत्याधुनिक Vande Bharat Sleeper Train आने से पहले की उसका क्रेज रेल यात्रियों पर दिख रहा है। बता दें कि रेलवे द्वारा इस ट्रेन को सबसे पहले दिल्ली- श्रीनगर रूट पर चलाने की योजना बनाई जा रही है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है। वहीं UBSRL पूरा होने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का परिचालन दिल्ली से श्रीनगर के बीच किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने के बाद घाटी में पहुंच होगी आसान

भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक, श्रीनगर हर कोई जाना चाहता है। वहीं अभी यहां या तो हवाई जहाज या फिर पर्सनल गाड़ियों के माध्यम से जाया जा सकता है जिसमे पैसा और समय दोनों की बर्बादी होती है। वहीं अब इस रूट पर Vande Bharat Sleeper Train चलने के साथ – साथ समय और पैसे की बचत होगी। वहीं राजधानी से घाटी की पहुंच बेहद आसान हो जाएगी।

Latest stories