Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंदुरंतो, शताब्दी समेत कई आधुनिक ट्रेनें Vande Bharat Sleeper Train के आगे...

दुरंतो, शताब्दी समेत कई आधुनिक ट्रेनें Vande Bharat Sleeper Train के आगे है फेल, कई रूटों पर जल्द शुरू हो सकता है परिचालन; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Vande Bharat Sleeper Train: देश की सबसे चर्चित ट्रेन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते दिन यानि 18 दिसंबर को जानकारी देते हुए कहा था कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल जल्द शुरू हो सकता है। इसके बाद आम यात्रियों के लिए इसका परिचालन शुरू किया जा सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुरंतो, शताब्दी समेत कई ऐसी आधुनिक ट्रेनें है जो इसके आगे फेल है। माना जा रहा है कि एक साथ इसे कई रूटों पर चलाया जा सकता है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी जानकारी

Vande Bharat Sleeper Train के आगे फेल है दुरंतों, शताब्दी ट्रेनें

वैसे तो भारतीय रेलवे के पास कई ऐसी ट्रेनें है जो अपने आप में बेहद आधुनिक है। लेकिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को इन ट्रेनों के मुकाबले कई गुणा अत्याधुनिक बनाया गया है। जिसमे सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक दरवाजे, हाईटैक सीट, फायर अलार्म, 160 तक प्रति घंटे की रफ्तार समेत कई सुविधाएं शामिल है। रेल मंत्री के अनुसार 10 Vande Bharat Sleeper Train का निर्माण किया जा रहा है, जो जल्द ही आम यात्रियों के उपलब्ध होगी। इसके अलावा 200 ट्रेनों को बनाने के लिए संबंधित कंपनी को कहा गया है।

कई रूटों पर चल सकती है यह ट्रेन

गौरतलब है कि ICF चेन्नई से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को बाहर निकाल लिया गया है, और जल्द ही ट्रैक पर इसका ट्रायल शुरू हो सकता है। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। अगर परिचालन की बात करें तो इस ट्रेन का परिचालन दिल्ली – श्रीनगर, दिल्ली- पटना, दिल्ली – पुणे, दिल्ली- वाराणसी समेत कई रूटों पर रेलवे इसे चलाने का विचार कर रही है, हालांकि रूट को लेकर रेलवे की तरफ से अभी किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह ट्रेनें लंबित दूरी पर चलाई जाएगी जिससे यात्री आसानी से लेट कर सीट पर यात्रा कर सकेंगे।

कितना होगा Vande Bharat Sleeper Train का किराया

कई रेलवे प्रेमियों के मन में अक्सर यह सवाल रहता है, कि भारत की सबसे आधुनिक ट्रनों में शुमार इस ट्रेन का किराया कितना होगा? जानकारी के मुताबिक इसका किराया राजधानी ट्रेन के बराबर रहने की उम्मीद है, हालांकि किराए को लेकर रेलवे द्वारा किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। वहीं इसमे 1एसी, 2एसी और 3एसी के कोच शामिल होंगे।

Latest stories