Home ख़ास खबरें कवच सिस्टम, अग्नि सुरक्षा समेत इन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी नई...

कवच सिस्टम, अग्नि सुरक्षा समेत इन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी नई Vande Bharat Sleeper Train; पटड़ी पर जल्द भरेगी रफ्तार, जानें डिटेल

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का क्रेज लगातार लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है। इसी बीच रेल मंत्री ने इसे लेकर अहम जानकारी दी है।

0
Vande Bharat Sleeper Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Vande Bharat Sleeper Train: देशवासियों के बीच Vande Bharat Sleeper Train चलने से पहले ही उसका क्रेज बढ़ता जा रहा है। यात्रियों को इस ट्रेन के चलने का बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि भारत की सैमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के सफल परिचालन के बाद अब रेलवे जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लाने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में इसे लेकर अहम जानकारी दी है। रेल मंत्री द्वारा दी जानकारी के अनुसार जल्द ही वंदे भारत ट्रेन को ट्रायल के लिए पटरी पर उतारा जा सकता है। वहीं स्लीपर ट्रेनसेट का पहला प्रोटोटाइप निर्मित किया गया है। इसके अलावा रेल मंत्री ने इस ट्रेन की सुरक्षा को लेकर भी अहम जानकारी दी।

इन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी नई Vande Bharat Sleeper Train

आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते दिन यानि 6 दिसंबर को राज्यसभा में Vande Bharat Sleeper Train को लेकर जानकारी दी। रेल मंत्री ने राज्यसभा में जारी एक बयान मे कहा कि वर्तमान में लंबी और मध्यम दूरी की यात्राओं के लिए योजना बनाई गई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं और यात्री सुविधाओं से सुसज्जित हैं। बता दें कि इस ट्रेन में कवच, सिस्टम, अग्नि सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, आधुनिक एलएचबी कोच समेत कई प्रकार की अत्याधुनिक सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि यात्रियों को एक आरामदायक सफर का एहसास हो सकें।

जल्द पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस ट्रेन के रैक को तैयार कर लिया गया है। वहीं अब इस ट्रेन के ट्रायल की योजना बनाई जा रही है। ट्रायल के सफल परिक्षण के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हो जाएगी। माना जा रहा है साल के शुरूआत में इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है। हालांकि इसे लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई हैय़

क्यों खास है Vande Bharat Sleeper Train

आपको बताते चले कि वंदे भारत ट्रेन को यात्रियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और कई रूटों पर इसका परिचालन हो रहा है। हालांकि इस ट्रेन में केवल बैठने वाली सीट ही मौजूद है, इसी वजह से नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लाने की योजना बनाई जा रही है ताकि यात्री इसमे लंबी दूरी का सफर कर सकें, सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन में स्लीपर सीट होंगी, यानि यात्री आसानी से लंबी दूरी की यात्रा को लेट कर सकेंगे।

Exit mobile version