Home ख़ास खबरें खुशखबरी! दिवाली, छठ के मौके पर पटना, छपरा समेत इन रूटों पर...

खुशखबरी! दिवाली, छठ के मौके पर पटना, छपरा समेत इन रूटों पर दौड़ेगी Vande Bharat Special Train, फटाफट बुक करें टिकट

Vande Bharat Special Train: अगर आप भी दिवाली या छठ पूजा में घर जानें की तैयारी में हैं और टिकट नहीं मिल रहा है तो यह खबर आपके काम की है।

0
Vande Bharat Special Train
Vande Bharat Special Train

Vande Bharat Special Train: अगर आप भी दिवाली या छठ पूजा में घर जानें की तैयारी में हैं और टिकट नहीं मिल रहा है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल भारतीय रेलवे ने यूपी और बिहार के कई रूटों पर वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। मालूम हो कि दिवाली, छठ पूजा से 2 महीने पहले से ही ट्रेनों की टिकट फुल हो जाती है, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों को अपने घर जानें में दिक्कत होती है। चलिए आपको बताते इन ट्रेनों के बारे में

दिल्ली पटना Vande Bharat Special Train

यह ट्रेन दिल्ली और पटना से चार-चार यात्राएं करेगी। ट्रेन नंबर 02252 30 अक्टूबर, 1, 3 और 4 नवंबर को चलेगी। जबकि पटना से ट्रेन नंबर 02252, 31 अक्टूबर, 2, 4 और 7 नवंबर को चलेगी। बीच में यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा पर रुकेगी।

लखनऊ छपरा तेजस स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन लखनऊ और छपरा से 13-13 फेरे लगाएगी। लखनऊ से ट्रेन (02270) 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक (29 अक्टूबर और 5 नवंबर को छोड़कर) चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02269 भी छपरा से चलेगी। यह ट्रेन बीच में सुल्तानपुर, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर, बलिया, सुरेमनपुर में रुकते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी। दोनों ट्रेनों में आठ-आठ चेयर कार कोच होंगे। ये ट्रेनें सिर्फ दिवाली और छठ पूजा के दौरान ही चलेंगी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

कई अन्य ट्रेन चलाने का लिया गया फैसला

गौरतलब है कि त्योहारों में बढ़ती भीड़ के कारण रेलवे ने बड़ा फैसले लेते हुए कई रूटों पर वंदे भारत और तेजस राजधानी स्पेशल ट्रेनों के चलाने का फैसला किया है। (Vande Bharat Special Train) इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को भी भारतीय रेलवे द्वारा चलाया जा रहा है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

Exit mobile version