Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंकरिश्मा! Chenab Rail Bridge से होकर गुजरेगी Vande Bharat Train, जानें कैसे...

करिश्मा! Chenab Rail Bridge से होकर गुजरेगी Vande Bharat Train, जानें कैसे होगा Jammu Kashmir के लोगों को फायदा

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: पूरे इंडिया में Vande Bharat Train का क्रेज बना हुआ है। मालूम हो कि वंदे भारत ट्रेन भारत की पहले सेफी हाई स्पीड ट्रेन है जो 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। वहीं यह ट्रेन दिल्ली से आगरा रूट के बीच अधिकतम 160 किलोमीटर पर चलाई जा रही है। इसी बीच वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मालूम हो दुनिया की सबसे ऊंची Chenab Rail Bridge से होकर वंदे भारत ट्रेन होकर गुजरेंगी। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना चीनाब ब्रिज होते हुए यह ट्रेन श्रीनगर पहुंचेगी।

Chenab Rail Bridge से होकर गुजरेगी Vande Bharat Train

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक Chenab Rail Bridge से होते हुए Vande Bharat Train कटरा होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी। मालूम हो कि इससे कुछ महीने पहले अन्य राज्यों से श्रीनगर को जोड़ने वाला कोई रेल नेटवर्क नहीं था। वहीं Chenab Rail Bridge बनने के बाद अब अन्य राज्यों के यात्री सीधा श्रीनगर तक सफर कर सकेंगे। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि पीएम मोदी अगले साल जनवरी के महीने में इस रूट पर नई वंदे भारत ट्रेन को हरि झंडी दिखा सकते है। हालांकि इसे लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मालूम हो कि हाल ही में Chenab Rail Bridge पर ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया था। जिसके बाद दिल्ली से श्रीनगर तक Vande Bharat Train चलाने पर विचार किया जा रहा है।

Vande Bharat Train चलने के बाद कैसे होगा Jammu Kashmir के लोगों को फायदा

जानकारी के मुताबिक यह Vande Bharat Train दिल्ली से श्रीनगर के बीच चेलगी। जो Chenab Rail Bridge होते हुए गुजरेगी। वहीं इसका परिचालन शुरू होने के बाद जम्मू कश्मीर के लोगों को काफी फायदा होने वाला है। गौरतलब है सीधा ट्रेन रूट होने कारण बड़ी संख्या में पर्यटक श्रीनगर पहुंचेंगे, जिससे यहां कि आर्थिक स्थिति ठीक होगी और लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा देश की राजधाना दिल्ली से कश्मीर की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। वहीं इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद अन्य राज्यों की ट्रेन भा यहां पर आने लगेगी जिससे दुकानदारों, व्यवसाय करने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा। वहीं अन्य राज्यों से भी जम्मू कश्मीर से आना सरल हो जाएगा। मालूम हो कि इससे पहले श्रीनगर तक केवल रोड के माध्यम से ही जाया जा सकता था जिसमे काफी समय लगता है।

Latest stories