Monday, November 18, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशखुशखबरी! यूपी को मिली एक और नई Vande Bharat Train की सौगात,...

खुशखबरी! यूपी को मिली एक और नई Vande Bharat Train की सौगात, PM Modi कल तीन ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी; जानें डिटेल

Date:

Related stories

आज खैर में CM Yogi, तो कल गरजेंगे RLD चीफ Jayant Chaudhary; क्या वोटर्स को कर पाएंगे आकर्षित?

Jayant Chaudhary: पश्चिमी यूपी की खैर विधानसभा सीट खूब चर्चाओं में है। इसकी वजह है खैर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव (UP Bypolls)। इस सुरक्षित सीट को जीतने के लिए यूपी की सत्तारुढ़ दल बीजेपी और विपक्षी दल सपा ने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है।

Jhansi Medical College Fire: अग्निकांड पर मुखर हुईं Congress नेत्री Priyanka, Rahul Gandhi की चुप्पी पर उठे सवाल

Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के सुदूर दक्षिण में, पहुज नदी के तट पर स्थित झांसी जिले का नाम आज सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में लगी आग।

अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन और Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav की मुखरता के बाद UPPSC का बड़ा ऐलान! जानें क्या कुछ कहा?

UPPSC Protest: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। UPSSC ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की सभी मांग मान ली है।

Vande Bharat Train: लगभग सभी रूटों पर वंदे भारत ट्रेन का भारतीय रेलवे द्वारा परिचालन किया जा रहा है। मालूम हो कि वंदे भारत ट्रेन भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो अधिकतम 160 की स्पीड तक दौड़ सकती है। और इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों और रेलवे दोनों का समय बचता है। इसी बीच PM Modi कल यानि 31 अगस्त को तीन नई Vande Bharat Train को हरी झंडी दिखाएंगे, हालांकि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे।

इन रूटों पर चलेगी नई Vande Bharat Train

PM Modi 31 अगस्त, 2024 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करते हुए,

अत्याधुनिक Vande Bharat Train तीन मार्गों पर कनेक्टिविटी में सुधार करेगी, मेरठ – लखनऊ, मदुरै – बेंगलुरु और चेन्नई – नागरकोइल।

यात्रियों का समय बचेगा

मेरठ सिटी-लखनऊ Vande Bharat Train यात्रियों को दोनों शहरों के बीच मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में लगभग 1 घंटे की बचत करने में मदद करेगी। इसी तरह, चेन्नई एग्मोर – नागरकोइल वंदे भारत और मदुरै – बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनें क्रमशः 2 घंटे से अधिक और लगभग 1 घंटे 30 मिनट की बचत करके यात्रा पूरी करेंगी।

मेरठ लखनऊ वंदे भारत की टाइमिंग

बता दें कि मेरठ से ट्रेन सुबह 6.30 बजे रवाना होगी। मुरादाबाद में 8.35 पहुंचेगी। 9.56 बजे बरेली उसके बाद आलम नगर और फिर लखनऊ करीब 1.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में आलम नगर से 3:10 बजे चलकर ट्रेन बरेली में शाम 6:02 बजे, मुरादाबाद 7:32 बजे और मेरठ रात 10 बजे पहुंचेगी. ये वंदे भारत ट्रेन कुल 459 किमी की दूरी तय करेगी। माना जा रहा है कि मेरठ से लखनऊ जाने का सफर काफी आसान हो गया है।

Latest stories