Home बिज़नेस Uber राइडर की कमाई जान Paytm के संस्थापक Vijay Shekhar Sharma ने...

Uber राइडर की कमाई जान Paytm के संस्थापक Vijay Shekhar Sharma ने डिजिटल मीडिया को दिया श्रेय, कहा, बड़े पैमाने पर रोजगार..,’ जानें डिटेल

Vijay Shekhar Sharma: पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

0
Vijay Shekhar Sharma
Vijay Shekhar Sharma- फाइल फोटो

Vijay Shekhar Sharma: एक तरफ जहां कई रिपोर्ट दावा कर रहे है कि देश में लगातार नौकरियां की कमी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जहां उबर में काम करने वाला राइडर दावा कर रहा है कि वह हर महीने उबर में बाइक चलाकर 80 हजार रूपये कमा लेता है। बता दें कि इस वीडियो को पेटीएम के फाउंडर Vijay Shekhar Sharma ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया है, और इस राइडर की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे है।

Vijay Shekhar Sharma ने वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर किया शेयर

दरअसल यह वीडियो बीते दिनों से ही काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक राइडर कहता हुआ नजर आ रहा है कि वह उबर में बाइक चलाकर हर महीन 80 से 85 हजार रूपये की कमाई कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए Vijay Shekhar Sharma ने लिखा कि “भारत की नए जमाने की प्रौद्योगिकी फर्मों ने बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन में क्रांति ला दी है, जिससे करोड़ों अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियां पैदा हुई हैं जो हमारी स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देती हैं।

ये सहकर्मी एक डिजिटल सेवा पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहे हैं जिसकी दुनिया प्रशंसा करती है। भारतीय डिजिटल सेवाओं के प्रत्येक सदस्य पर गर्व है, जो लगातार काम करते हैं और अपने काम पर गर्व करते हैं। (हां, मैं उन्हें गिग वर्कर के बजाय भारतीय डिजिटल सेवाओं का सदस्य कहना पसंद करता हूं)। साथ मिलकर, हम एक अधिक समावेशी, नवोन्मेषी और गौरवान्वित डिजिटल भारत को आकार दे रहे हैं। हम नए हैं, तो ब्रांड क्यों हो पुराने”।

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

आपको बता दें कि Vijay Shekhar Sharma द्वारा शेयर किया गया है वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बाइक सवार एक राइडर नजर आ रहा है, जिससे एक व्यक्ति पूछता है कि आप हर महीने कितना कमा लेते है। इस पर बाइक सवार व्यक्ति कहता है कि उबर में 13 घंटे राइड करके वह महीने का 80 से 85 हजार रूपये की कमाई कर लेता हूं। गौरतलब है कि इस वीडियो को बाद एक अलग तरह की जंग छिड़ गई है।

Exit mobile version