Kisan Vikas Patra Scheme: कमाई के साथ-साथ निवेश भी बहुत जरूरी है। निवेश के लिए बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं। हम चाहें तो रिस्क-फ्री या जोखिम-मुक्त योजनाओं में निवेश करते हैं। जब भी जोखिम मुक्त निवेश विकल्पों की बात आती है तो हमारा ध्यान सबसे पहले एफडी पर जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमे आपको एफडी से ज्यादा रिटर्न मिलता है। इसके साथ ही आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा।
क्या है किसान विकास पत्र योजना?
किसान विकास पत्र योजना एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना है। जिसमे आप निवेश करके अपना पैसा बचा सकते है। इस योजना को लॉन्ग टर्म निवेश और बचत को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है। इस स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे आप 1000 रूपये से निवेश की शुरूआत कर सकते है। वहीं इस निवेश में जोखिम की संभावना बहुत कम होता है यानि आपके पैसे सुरक्षित रहते है।
बैंकों से ज्यादा मिल रहा है ब्याज
किसान विकास पत्र पर कई बैंकों की एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है। आइए जानते हैं प्रमुख बैंकों की एफडी ब्याज दरों के बारे में
स्कीम | ब्याज |
किसान विकास पत्र योजना | 7.50 प्रतिशत |
एक्सिस बैंक एफडी | 7.10 प्रतिशत |
एसबीआई बैंक एफडी | 7 प्रतिशत |
एचडीएफसी बैंक एफडी | 7 प्रतिशत |
बैंक ऑफ इंडिया एफडी | 6.75 प्रतिशत |
यूनियन बैंक एफडी | 6.50 प्रतिशत |
किसान विकास पत्र योजना के लिए योग्ता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- निवेशकों की आयु 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
- अभिभावक नाबालिगों या मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों की ओर कीवीपी प्रमाण पत्र खरीद सकते है।
किसान विकास पत्र योजना के लाभ
- मैच्योरिटी के बाद पैसे निकालने पर टैक्स कटौती (टीडीएस) से छूट दी गई है।
- निवेशक इस स्कीम में निवेश करने के बाद लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है।
- इस स्कीम में निवेशकों के पैसे सुरक्षित रहते है और उसपर तगड़ा रिटर्न भी मिलता है। सरकार की तरफ से अभी 7.5 फीसदी का ब्याज दर प्रदान किया जा रहा है।
किसान विकास पत्र की लॉक-इन अवधि 2.5 वर्ष (30 महीने) है। लॉक-इन अवधि तक निवेशक खाते से पैसा नहीं निकाल सकता है।