State Bank Of India: अगर आप भी बचत खाता खोलने का मन बना रहे है तो भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई यानि State Bank Of India ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर दो बचत खातों का बारे में जानकारी दी है। एसबीआई बचत प्लस खाता और और सुरभि बचत एवं चालू खाता, चलिए आपको बताते है इन दोनों खातों से जुड़ी जरूरी डिटेल।
क्या है एसबीआई का सेविंग प्लस खाता?
सेविंग प्लस खाता एक यूनीक सेविंग्स बैंक अकाउंट है। बता दें कि यह MOD (Multi Option Deposit) से लिंक्ड होता है। इस अकाउंट में एक तय रकम के बाद आपकी बची हुई राशि अपने आप ट्रांसफर हो जाती है।
सेविंग प्लस खाता के फायदे
●दरअसल सेविंग प्लस अकाउंट में ऑटो स्वीप की सुविधा मिलती है। इस अकाउंट में एक तय लिमिट से ज्यादा बैलेंस होने पर एक्सट्रा अमाउंट एफडी में अपने आप कन्वर्ट हो जाता है। इसके तहत आपको एफडी पर भी ब्याज मिलता है और बचत खाता पर भी ब्याज मिलता है।
●1 से लेकर 5 साल तक कि जमा अवधि
●एटीएम कार्ड
●मोबाइल बैंकिंग
●इंटरनेट बैंकिंग
●एसएमएस अलर्ट
●हर साल 10 चेक फ्री में मिलते है।
●MOD पर लोन की सुविधा उपलब्ध है।
क्या है एसबीआई का सुरभि बचत एवं चालू खाता
सुरभि चालू/बचत खाता मूल्य वर्धित सेवा के रूप में स्वीप सुविधा प्रदान करके बेहतर रिटर्न के साथ तरलता प्रदान करता है। सुरभि चालू/बचत खाता सावधि जमा के लिए स्वीप और रिवर्स स्वीप विकल्प वाली एक योजना प्रदान करता है।
सुरभि बचत एवं चालू खाता के फायदें
●प्रति माह 5 लाख रुपये तक चालू खाता-मुक्त नकद जमा (सीडीएम, रिसाइक्लर, जीसीसी, गृह और गैर-घरेलू शाखाओं में जमा नकद सहित।
●बचत खाता-नकद जमा- एक महीने में 3 लेनदेन मुफ्त।
●पूरे भारत में 22000 से अधिक शाखाओं में असीमित संख्या में भुगतान और निकासी सुविधा विकल्प उपलब्ध हैं।
●होम ब्रांच से निःशुल्क नकद निकासी की सुविधा मिलती है।
हालांकि यह ग्राहक पर निर्भर करता है कि वह अपने हिसाब से कौन सा बचत खाता चुनते है।