Student Credit Card Scheme: हर छात्र अच्छे कॉलेज में पढ़ना चाहता है। लेकिन अक्सर छात्रों को पैसों की कमी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की मदद से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। आईए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी जानकारी-
छात्रों को आसानी से मिल सकेगा लोन
बिहार क्रेडिट कार्ड से आपको 4 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल सकता है। इस योजना को शुरू करने के पीछे का उद्देश्य राज्य के 12वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण उपलब्ध कराना है ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई अच्छे से कर सकें।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आवेदन करने के लिए छात्र के पास आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, माता-पिता और गारंटर की 2-2 पासपोर्ट साइज फोटो, उच्च शिक्षा संस्थान में प्रवेश का प्रमाण, माता-पिता के बैंक खाते का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट, आवेदक का पहचान पत्र (आधार) होना चाहिए। कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
कौन कर सकता है आवेदन
अगर आप इसके लिए आवेदन करने जा रहे है तो आपको बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है इस योजना के लिए आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही इस योजना के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।
कैसे करें अप्लाई?
- आपको शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग और श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- नये आवेदक का पंजीकरण पर क्लिक करें।
- फिर इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि सारी जानकारी भरनी होगी।
- आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको यूजर नेम, पासवर्ड और ईमेल मिल जाएगा।
- यूजर नेम, पासवर्ड की मदद से लॉगिंन करना होगा। फिर आपको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- इसके बाद आपको सारी जानकारी दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन पत्र की पीडीएफ कॉपी और दस्तावेजों की जानकारी आपके ईमेल पर प्राप्त होगी।
- छात्रों को उनके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा कि काउंटर पर कब जाना है।
इसके बाद आपको काउंटर पर आवेदन पत्र और दस्तावेज जमा करने होंगे। इसके बाद आपको मेल पर क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी