Home बिज़नेस Without Guarantee Loan: खुशखबरी! सरकार इन लोगों को बिना गारंटी देगी 3...

Without Guarantee Loan: खुशखबरी! सरकार इन लोगों को बिना गारंटी देगी 3 लाख रूपये तक का लोन, जानें पूरी खबर

Without Guarantee Loan: क्या आप जानते है कि भारत सरकार भारतीय नागरिकों को 3 लाख रूपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराती है।

0
Without Guarantee Loan
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Without Guarantee Loan: क्या आप जानते है कि भारत सरकार भारतीय नागरिकों को 3 लाख रूपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराती है। दरअसल देश के नागरिकों को उनके काम में आर्थिक मदद देने के लिए प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरूआत की थी। चलिए आपको बताते है इस योजना के बारे में। इस योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा योजना है। सरकार ने पिछले साल ही विश्वकर्मा जयंती के मौके पर इस योजना की शुरूआत की थी। आपको बतो दें कि इस स्कीम में लोन सुविधा के साथ साथ आर्थिक मदद के साथ स्किल ट्रेनिंग भी दी जाती है।

कौन ले सकता है लोन

अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते है। इस स्कीम के तहत बिजनेस बढ़ाने के लिए पहले चरण में 1 लाख रूपये वहीं दूसरे चरण में 2 लाख रूपये तक का लोन मिलता है।

यह काम करने वालों को मिलेगा लोन

1.कारपेंटर (बढ़ई)

2.लोहार

3.ताला बनाने वाले

4.सुनार

5.नाव बनाने वाले

6.टूल किट निर्माता

7.पत्थर तोड़ने वाले

8.मोची/जूता कारीगर

9.टोकरी/चटाई/झाडू बनाने वाले

10.गुड़िया और अन्य खिलौना निर्माता (पारंपरिक)

11.नाई

12.मिट्टी के बर्तन बनाने वाले (कुम्हार)

13.मूर्तिकार

14.राज मिस्त्री

15.मछली का जाल बनाने वाले

16.धोबी

17.दर्जी

18.माला बनाने वाले

इन बातों का अवश्य रखें ध्यान

. इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि आप भारत के नागरिक हो।

. आप इस योजना के लिए तभी आवेदन कर सकते हैं, जब आप इस योजना में तय किए गए 18 कामों में से किसी एक काम को करते हो।

. आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा और 50 साल से कम होनी चाहिए।

. आपके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है।

. इस योजना में शामिल 140 जातियों में से आवेदक को किसी एक जाति का होना जरूरी है, तभी वह आवेदन कर सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version