Yes Bank Q3 Result 2024: एमके ने बैंकिंग क्षेत्र के लिए अपनी तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 24) की आय का अनुमान जारी किया है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि यस बैंक को इस बार अच्छा मुनाफा हो सकता है। मुनाफा सालाना आधार पर 705.6% तक बढ़ने की उम्मीद है। (तिमाही-दर-तिमाही 62.6% अधिक) 415.1 करोड़ रुपये तक बढ़ सकती है।
शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना 4.5 प्रतिशत (तिमाही दर तिमाही 5.3 प्रतिशत अधिक) बढ़कर 2,059 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। प्री प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (पीपीओपी) साल-दर-साल 6.6% (तिमाही दर तिमाही 2.7 प्रतिशत अधिक) गिरकर रु. 853.4 करोड़ होने की उम्मीद है।
दमदार Q3 नतीजों से दौड़ा शेयर
नतीजों के बाद शेयर में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा। शेयर करीब 6% की तेजी के साथ 282 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा. इंट्राडे में 287.80 रुपए का हाई भी बनाया, जोकि 52-वीक हाई भी है। BSE पर कुल मार्केट कैप लगभग 10400 करोड़ रुपए हो गया है।
कैसे हैं Q3 नतीजे?
अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में PCBL को 148 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 97 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। आय भी 1363 करोड़ रुपए से बढ़कर 1657 करोड़ रुपए हो गई है। मुनाफा यानी EBITDA दिसंबर तिमाही में 279 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले समान तिमाही में 163.4 करोड़ रुपए था। सालाना आधार पर मार्जिन 12% से बढ़कर 16.8% रहा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।