Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसYes Bank Share Price: अच्छी खबर! यश बैंक के शेयरों में आया...

Yes Bank Share Price: अच्छी खबर! यश बैंक के शेयरों में आया भारी उछाल, निवेशक हुए मालामाल; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Yes Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह शुक्रवार के कारोबारी सत्र के यश बैंक का शेयर 5 फीसदी बढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। आपको बता दें कि शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स पर यस बैंक 3.10 फीसदी की बढ़त के साथ 23.97 रूपये पर बंद हुआ था। हालांकि यस बैंक शेयर के लिए इस हफ्ते की शुरूआत अच्छी नही रही। यस बैंक के शेयर 8 जनवरी 2024 को 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.65 रूपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं 9 जनवरी को शेयर 1.53 प्रतिशत बढ़कर 24.6 रूपये पर कारोबार कर रहा था।

यस बैंक ने निवेशकों को दिया जोरदार रिटर्न

अक्टूबर 2023 में यस बैंक के शेयर 14.10 रूपये पर ट्रेड कर रहे थे। आपको बता दें कि यश बैंक के शेयरों में जनवरी 2024 तक 72 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले 1 महीने में यश बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 22 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 40 प्रतिशत लाभ अर्जित किया है।

क्या कह रहा है चार्ट

टेक्निकल की बात करें तो यस बैंक के लिए सपोर्ट 24 रूपये पर देखा जा सकता है। इसके बाद 23 रूपये, 22.3 रूपये और 22 रूपये के लेवल पर सपोर्ट है। ऊपरी स्तर पर शेयर 31 रूपये के लेवल पर चढ़ सकता है। एक एनालिस्ट ने मौजूदा लेवल पर मुनाफावसूली करने की सलाह दी है। यस बैंक की जमा राशि में चालू तिमाही में पिछले साल की तुलना में 13.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर यस बैंक के लोन और एडवांस रेशियो में 4.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories