Friday, December 20, 2024
Homeबिज़नेसZee Sony Merger: 10 अरब डॉलर वाली डील आखिर क्यों हुई रद्द!...

Zee Sony Merger: 10 अरब डॉलर वाली डील आखिर क्यों हुई रद्द! सामने आई ये बड़ी वजह

Date:

Related stories

Zee Sony Merger: उद्योग जगत में एक बड़ा नाम रखने वाली कंपनी, सोनी ग्रुप कॉर्प की इंडिया इकाई का जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ होने वाले विलय को रद्द कर दिया गया है। जी हां, इस संबंध में सोनी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड जानकारी दे दी कि जी सोनी विलय रद्द (Zee Sony Merger) हो गया है।

इसके साथ ही बीते 2 सालों से जारी Zee Sony Merger की संभावना अब खत्म हो गई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों कंपनियों के बीच लगभग 10 अरब डॉलर की डील हुई थी।

रिपोर्ट में Zee Sony Merger को लेकर सामने आई ये बात

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जापानी एंटरटेनमेंट कंपनी सोनी ने सोमवार को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड को टर्मिनेशन लेटर भेजा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस डील के पूरा नहीं होने के पीछे सोनी ने विलय की शर्तों के पूरा नहीं होने को वजह बताया है।

Zee Sony Merger पर इस तरह से नहीं बनी बात

Zee Sony Merger के पीछे जी के सीईओ पुनित गोयनका के नई यूनिट के नेतृत्व को लेकर भी मतभेद है। वहीं, जी ने बीते शुक्रवार को डील की दूसरी डेडलाइन को आगे बढाने का अनुरोध किया था। जी कंपनी ने कहा था कि वह डील के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही आपसी बातचीत के जरिए डील को पूरा करने के लिए काम कर रहा है।

Zee Sony Merger इस वजह से हुई कैंसिल

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सोनी और जी की ये डील पहले दिसंबर 2023 तक पूरी होनी थी। मगर जी के अनुरोध पर सोनी ने डील को 20 जनवरी 2024 तक आगे बढ़ा दिया। मगर जी ने एक बार फिर से डील को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया, जिसे सोनी कंपनी ने खारिज कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनी ने जी को जानकारी देते हुए कहा कि वह इस डील की सभी शर्ते पूरी नहीं होने के चलते इस विलय को रद्ध कर रहा है।

Zee Sony Merger रद्द होने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं

यहां पर आपको बता दें कि अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसी संभावना है कि जल्द ही दोनों कंपनियों की तरफ से स्टॉक एक्सचेजों को इस बारे में जानकारी दी जाएगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों के विलय के ऐलान के दो साल से अधिक समय बीतने के बाद भी ये फैसला नहीं हुआ कि विलय के बाद कंपनी का नेतृत्व कौन करेगा। इस मसले पर कई तरह के मतभेद सामने आए। ऐसे में ये विलय ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories