दिल्ली के बजट 2023 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आखिरकार मंजूरी दे दी। इस आशय की जानकारी गृह मंत्रालय की तरफ से ही दिल्ली सरकार को दे दी गई है। दिल्ली बजट 2023 कल सुबह 11 बजे विधानसभा में पेश किया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने सदन में कहा 'देर आए दुरुस्त आए'। पहले ही मंजूरी दे दी होती तो इतना बखेड़ा क्यों खड़ा होता?
Raghav Chadha Attacks BJP: राघव चड्ढा ने सवाल उठाते हुए कहा कि 2018 में दावोस में वर्ल्ड इकोनामिक फोरम में प्रधानमंत्री के साथ मेहुल चोकसी भी खड़े थे। यह तस्वीर जारी की भी की गई। उसके दो दिन बाद ही पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि उसने 13500 करोड़ का गबन कर दिया।
गृह मंत्रालय की तरफ से दिल्ली के बजट पर लगाए गए रोक को हटा दिया गया है। सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर लगाए हुए रोक को हटाने की गुजारिश की थी।