सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज ओखला लैंडफिल साइट का दौरा कर कूड़े की प्रोसेसिंग प्रक्रिया की समीक्षा की और दिसंबर तक साइट से कूड़े का पहाड़ खत्म करने का एलान किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मई 2024 तक कूड़े को साफ करने का लक्ष्य है, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि दिसंबर तक इसे साफ कर दें।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद शुक्रवार को लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल का अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों और ओपीडी का दौरा किया और यहां इलाज करा रहे मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर भी पूछा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार का उद्देश्य दिल्ली के हर सरकारी अस्पताल को केवल प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर बनाना भर नहीं है, बल्कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को पूरे देश में सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक बनाना भी है।
भाजपा की तरफ से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मनीष सिसोदिया के समर्थन में ‘I Love Manish Sisodia’ डेस्क कैंपेन चलाने का आरोप लगाया है। भाजपा इस कैंपेन को AAP की घटिया राजनीति बताते हुए सोशल मीडिया के कुछ स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा कि सारा देश जान चुका है कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में हिरासत में लिया है। बावजूद इसके आम आदमी पार्टी स्कूलों को राजनीति का हथियार बनाकर बच्चों को अपनी घटिया राजनीति में घसीटने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग ( डीईआरसी) ने विभाग को इस सब्सिडी को खफत आधारित करने का सुझाव दिया है। आयोग के सुझाव पर विभाग ने प्रस्ताव को तैयार करना शुरु भी कर दिया है। यदि ये प्रस्ताव पारित हो जाता है तो सिर्फ 10-15 फीसदी उपभोक्ताओं पर ही इसका असर पड़ेगा। अभी पिछले साल अक्टूबर से दिल्ली सरकार ने सब्सिडी मांगने पर देने की पंजाीकरण व्यवस्था लागू की थी।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तथा स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के इस्तीफे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिए गए हैं। जहां पता चला कि सिसोदिया के इस्तीफे पर हस्ताक्षर के साथ तारीख अंकित नहीं की गई है। चूंकि सिसोदिया के द्वारा दिए गए इस्तीफे को टाइप किया गया था। जिस पर उनके हस्ताक्षर तो हैं लेकिन तारीख नहीं है। इस वजह से सिसोदिया के इस्तीफे पर सवाल खड़े हो गए है।