सीएम शिवराज ने आज यूथ महापंचायत में शामिल होकर राज्य के युवाओं को कई बड़ी सौगात प्रदान की है। सीएम ने कहा है कि जल्द ही मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का पिटारा खुलने वाला है।
विकास यात्रा के बाद एमपी भाजपा ने आज से 19 दिवसीय एक और कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके लिए शिवराज सरकार ने अपने सभी मंत्रियों को कड़े दिशा निर्देश देते हुए क्षेत्र में ही रहने को कहा है। शिवराज सरकार पूरे मध्यप्रदेश में 19 दिन का कार्यक्रम उत्सव मनाने जा रही है। जिसमें जगह जगह विधायक, मंत्री, और स्थानीय वरिष्ठ नेता जनता के साथ रहेंगे और सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों को उन तक पहुंचाएंगे।
मध्य प्रदेश पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस से विधायक जीतू पटवारी ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से जवाब देने के लिए कहा था। जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की पुलिस ने इंसानियत को भी शर्मशार कर दिया है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस में 190 ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके ऊपर रेप का केस चल रहा है।
नरसिंहपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम की नौटंकी का समय चला गया। इसके साथ ही उन्होंने हिंदुत्व का कार्ड खेलते हुए कहा कि ‘मैं हिंदू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं’।प्रदेश के तेज तर्रार मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी हों, राहुल जी हों। ये सभी इच्छाधारी हिंदू हैं।
Weather Update: बीते दो दिनों से देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई थी। ऐसे में आज सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है।
आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुना में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे। दिग्विजय सिंह ने एक कार्यकर्ता के मंच पर ही पैर छुए और उसे दक्षिणा भी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा कि किसी को आप लोगों में शांति पाठ आता है ? उनमें एक कार्यकर्ता अभय व्यास का नाम कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ा दिया। अभय व्यास शांति पाठ सुनाने को खड़े हुए और उन्होंने सुना दिया । फिर दिग्विजय सिंह ने उसका पूरा हिंदी भावार्थ भी सुनने की इच्छा जतायी तो अभय व्यास ने वो भी सुना दिया।
भाजपा में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार राहुल गांधी को सीधे निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि राहुल न देश के बाहर, देश के लोकतंत्र को खतरा बताया। यदि कोई नागरिक भारत माता की आन-बान-शान में ठेस पहुंचाता है, विशेष रुप से विदेशी धरती,विदेशी संसद तथा विदेशी कार्यक्रम में तो देश लौटने पर देश से आस्था के प्रति माफी मांगनी चाहिए।