पंजाब सरकार ने पिछले साल हुए पीएम मोदी के सुरक्षा चुक मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान सीएम मान ने राज्य के तीन बड़े अफसरों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपील करते हुए कहा कि जब तक मेरे खून का एक-एक कतरा पंजाब के लिए हाजिर है। कोई भी पंजाब की शांति को भंग नहीं कर सकता। पंजाब के लोगों को घबराने की जरुरत नहीं। पंजाब के लोग बेफ्रिक रहें।
सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि उनके पास लगातार पंजाब और विदेशों से लोगों के फोन आ रहे हैं और वे असामाजिक तत्वों के खिलाफ इस कार्रवाई के लिए मान सरकार की सराहना करते रहे हैं।
पंजाब सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। ऐसे में सरकार की तरफ से सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड के लिए भर्ती निकाली गई है।