आज दिल्ली के सीएम और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश चुनाव 2023 के लिए राजधानी भोपाल से चुनावी शंखनाद कर दिया। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे। इस जनसभा के माध्यम से एमपी की जनता से कहा कि इस बार आप हमें एक मौका देकर देखो, दिल्ली की तरह बिजली फ्री दूंगा, दिल्ली की तरह एमपी में भी 50 लाख तक का इलाज मुफ्त देंगे।
राजस्थान, उत्तराखंड की तरह पंजाब में भी पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं। 12 मार्च को आयोजित हुए PSTET 2023 परीक्षा को मान सरकार ने रद्द कर दिया है। शिक्षा विभाग जल्दी ही PSTET 2023 की नई परीक्षा तारीखों को घोषित करेगा। नई तारीखों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि PSTET 2023 परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक बेवसाइट को चेक करते रहें। इस मामले में सीएम मान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही अमृतसर के दो प्रोफेसरों को उनका सस्पेंशन लैटर थमा दिया और पंजाब पुलिस को कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए।
पंजाब के जालंधर में होने जा रहे लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार ना बनाए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। यहां से कांग्रेस ने दिवंगत संतोख चौधरी की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है।
पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस की कल IPS ज्योति यादव से सगाई हो गई। माना जा रहा है कि मार्च महीने के अंत तक दोनों ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कल रविवार को एक सादा समारोह में की सगाई हो गई। लेकिन शादी की तारीख का एलान अभी नहीं किया गया। बैंस की होने वाली पत्नी पंजाब के मनसा जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं।
केंद्र सरकार ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुए चूक को लेकर अब पंजाब सरकार को जवाब देने के लिए कहा है। केंद्र सरकार की तरफ से ये कहा गया है कि पंजाब सरकार इसका जवाब से ससाथ ही जो भी लोग इसमें शामिल थे उनके खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
पंजाब के स्कूल एजूकेशन बोर्ड (PSEB) ने राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों के एक लाख दाखिले बढ़ाने का अभियान शुरु किया था।ताकि अधिक से अधिक छात्र सरकारी स्कूलों की पढ़ाई से जुड़ सकें। मान सरकार की तरफ से PSEB को एक लाख नए दाखिले कराने का अभियान शुरु करने के आदेश दिए गए। जिसे PSEB ने पहले ही दिन में एतिहासिक रुप से प्राप्त कर लिया।