चंडीगढ़ की प्रतिष्ठित पंजाब यूनिवर्सिटी के अनुदान राशि को लेकर पंजाब सरकार के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है। पंजाब यूनिवर्सिटी को लेकर शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस की ओर से बताया गया कि सरकार की तरफ से तीन वित्तीय वर्ष के लिए 100.3 करोड़ जारी कर दिए गए हैं। जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि इन वित्तीय वर्षों में 79.03 करोड़ ही सरकार की तरफ से प्राप्त हुए हैं।