सीएम मान राज्य में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने जा रहे हैं। बताया विजिलेंस की कार्रवाई के बाद विपक्ष के कई बड़े नेताओं को जेल भी जाना पड़ सकता है।
सीएम मान ने अधिकारीयों को शख्त लहजे में ये निर्देश दिया है कि अगर कोई भी अधिकारी अपने काम के प्रति लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ शख्त करवाई की जाएगी।
आज पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन धन्यवाद प्रस्ताव पर सीएम भगवंत मान और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच गर्मागरम एक बहस के दौरान सदन में काफी हंगामा हो गया। बाजवा की तरफ से भ्रष्टाचार और गैंगवार में हुई मौतों के मुद्दे को उठाए जाने पर सत्तारुढ़ AAP विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई और भारी हंगामे के बीच स्पीकर की वेल तक पहुंच गए। हंगामा शांत न होता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 2:30 तक के लिए स्थगित कर दिया गया