जोधपुर के ओसिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक दिव्या मदेरणा जनता दरबार के माध्यम से जनसमस्याओं को सुनने पहुंची थी। इसी दौरान एक किसान ने म्यूटेशन के एवज में क्षेत्र के पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। इस बात पर विधायक दिव्या मदेरणा किसान पर ही विफर पड़ीं और उसके आरोपों को सिरे से नकार दिया।
करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का निधन होगया है पिछले लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था जिसके बाद सोमवार देर रात उन्होंने जयपुर एसएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली।
इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज आम आदमी पार्टी AAP ने जयपुर से चुनावी शंखनाद कर दिया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने मिलकर राजस्थान का कबाड़ा कर दिया। राजस्थान में पार्टी के सीएम चेहरे को लेकर बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने राजस्थान के लोगों से कहा कि थोड़ा इंतजार करिए,सभी चेहरे सामने आ जाएंगे।
Rajasthan Vidhansabha Election 2023: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में उतरने की तैयारी शुरू कर दी। बाड़मेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुस्लिमों तथा एससी/एसटी वर्ग को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि मजहब के नाम पर इंसान की कीमत घटाई-बढ़ाई नहीं जा सकती।
आज 13 मार्च 2023 को जयपुर में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। राजस्थान में इस साल के अंत मैं विधानसभा चुनाव होने हैं। तिरंगा यात्रा को लेकर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को बहुत उम्मीदें हैं। आप पहले ही राज्य की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। जिससे दोनों स्थापित पार्टियों की नींद उड़ी हुई है।
आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के साथ - साथ राजस्थान में भी अपने चुनावी यात्रा की शुरुआत 13 मार्च से करने जा रही है। सीएम केजरीवाल सहित पंजाब के सीएम भगवंत मान इस चुनावी यात्रा में शामिल होंगे।
वीरांगनाओं की मांगों को सुनने के लिए राजस्थान के सीएम गहलोत ने इनसे मुलकात की है। सीएम ने मुलकात के बाद कहा है कि परिवार के किसी भी अन्य सदस्य को नौकरी नहीं दिया जाएगा।