सचिन पायलट ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए एक बार फिर राज्य के सबसे ज्वलंत मुद्दे पेपर लीक मामले को लेकर अपने ही सीएम गहलोत को घेर लिया। सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि किसी भी राज्य में रोजगार के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए पेपर लीक हो जाना चिंता का विषय है। सरकार आएंगी और जाएंगी। युवाओं का व्यवस्था में विश्वास बना रहना चाहिए। उनका विश्वास अगर उठ गया तो बड़ा प्रश्नचिन्ह लग जाएगा।
शहीद सीआरपीएफ की वीरांगनाओं के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार और उनकी मागों को लेकर धरने पर बैठे सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कल रविवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से 4 साल बीत जाने के बाद भी अपने वादे को पूरा नहीं करने के कारण इच्छा मृत्यु की मांग कर रही हैं। गहलोत सरकार ने इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने वीरांगनाओं, भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए सरकार नियामानुसार सहायता कर चुकी है।