Brazil Plane Crash Viral Video: पैसेंजर प्लेन का क्रैश होना कितना दुखदायी हो सकता है इसका जवाब फिलहाल ग्रामाडो शहर के निवासी ही दे सकते हैं। दरअसल, बीते दिन रविवार को ब्राजील के ग्रामाडो शहर (Gramado City) में एक छोटा यात्री विमान क्रैश हो गया। प्लेन क्रैश होने के साथ ही आसमान में आग की लपटें और धुंए का गुब्बार नजर आया।